बीजेपी के हुंकार रैली पर कांग्रेस का निशाना : पूर्व गृहमंत्री के वीडियो को आधार बनाकर कांग्रेस ने किया हमला, सुशील आनंद शुक्ला ने कहा – ‘शराबबंदी के लिए नौटंकी करने वाली भाजपा शराब प्रेमी नेताओं पर जबाब दे’

Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर राजनीति रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर 6 नवम्बर 2022

बीजेपी द्वारा 11 नवंबर को न्यायधानी में किये जाने वाले ‘महतारी हुंकार रैली’ को लेकर अब कांग्रेस ने जवाबी हमले शुरू कर दिए हैं । कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि इधर भाजपा महिला मोर्चा हुंकार रैली के नाम से राजनीतिक नोटंकी करने जा रही है उधर भाजपा के नेता शराब पी कर सड़क में हुड़दंग कर रहे है । भाजपा का यही चरित्र है कहते कुछ और है और करते कुछ और है। भाजपा महिला मोर्चा पहले अपने दल के भीतर शराबबंदी पर एक राय हो जाये फिर हुंकार भरे। पिछले दिनों भाजपा के एक वरिष्ठ नेता के पुत्र जो खुद भी भाजपा के नेता है कोरबा में शराब पी कर सरेआम हंगामा मचा रहे थे बस स्टैंड में दंगा मचा रहे थे । कांकेर में भी एक प्रभावशाली भाजपा नेता शराब पी कर हंगामा मचाने का कारनामा कर चुके है । इसके पहले प्रदेश भाजपा का एक पदाधिकारी महाराष्ट्र बार्डर पर शराब की तस्करी करते पकड़ाया था । मुंगेली, बालोद, बलौदाबाजार में भी आधा दर्जन से अधिक भाजपा नेता शराब की तस्करी के आरोप में पकड़ाए थे ।

 

 

 

कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद ने कहा कि भाजपा शराब बंदी के मामले में सिर्फ राजनीति करती है । आज तक उसने शराब बंदी के लिये बनी विधायको की कमेटी में अपने प्रतिनिधि का नाम नहीं दिया ।छत्तीसगढ़ में शराब का सरकारीकरण भाजपा ने किया, राज्य में शराब से मिलने वाला राजस्व 300 करोड़ से 5000 करोड़ रमन सरकार में बढ़ा ।रमन सरकार ने शराब की खपत बढ़ाने का 15 साल तक हर सम्भव प्रयास किया था । जिसके कारण छग शराब की खपत के प्रतिव्यक्ति में देश मे सर्वोच्च के दुर्भाग्यपूर्ण स्थान पर पहुच गया था । आज जब भाजपा शराब पर हुंकार रैली करने का ड्रामा करती है तो प्रदेश की जनता के सामने भाजपा का अवसरवादी चरित्र बेनकाब होता है।

Share
पढ़ें   रायपुर सहित 7 लोकसभा क्षेत्रों में 3 दिन ड्राई-डे घोषित : 5 मई की शाम 5 बजे से 7 मई तक बंद रहेगी शराब दुकाने, 7 मई को होना हैँ मतदान