11 May 2025, Sun 1:55:07 PM
Breaking

ट्रेनों के रद्द होने पर CM का केंद्र सरकार पर निशाना : कहावत के जरिये CM ने साधा निशाना, CM ने किया ट्वीट – ‘….केंद्र सरकार जनता को गुमराह ही रखना चाहती है…’

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 11 नवंबर 2022

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्रेनों के रद्द होने पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है । निशाना साधते मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा है कि

 

एक कहावत है:

मंजिल मिल ही जायेगी एक दिन, भटकते-भटकते ही सही।
गुमराह तो वो हैं, जो घर से निकले ही नहीं ॥

लेकिन यहाँ तो लोग घर से भी निकल रहे हैं तो पता चलता है कि फिर ट्रेन रद्द हो गयी।

केंद्र सरकार जनता को गुमराह ही रखना चाहती है।

आपको बताते चले कि राज्य में लगातार ट्रेनों के लेटलतीफी और रद्द होने से आम जनता काफी परेशान और नाराज है । लोग ट्रेनों का टिकट तो करा लें रहे हैं, लेकिन घर से निकलने पर उनको पता चलत है कि या तो ट्रेन बहुत लेट है या फिर, ट्रेन रद्द हो गई है ।

 

Share
पढ़ें   दीवाली से पहले किसानों के खाते में डलेगा पैसा : 17 अक्टूबर को दी जाएगी राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तीसरी किश्त की राशि, CM ने भेंट मुलाकात के दौरान की घोषणा

 

 

 

 

 

You Missed