प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 11 नवंबर 2022
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्रेनों के रद्द होने पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है । निशाना साधते मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा है कि
एक कहावत है:
मंजिल मिल ही जायेगी एक दिन, भटकते-भटकते ही सही।
गुमराह तो वो हैं, जो घर से निकले ही नहीं ॥
लेकिन यहाँ तो लोग घर से भी निकल रहे हैं तो पता चलता है कि फिर ट्रेन रद्द हो गयी।
केंद्र सरकार जनता को गुमराह ही रखना चाहती है।
आपको बताते चले कि राज्य में लगातार ट्रेनों के लेटलतीफी और रद्द होने से आम जनता काफी परेशान और नाराज है । लोग ट्रेनों का टिकट तो करा लें रहे हैं, लेकिन घर से निकलने पर उनको पता चलत है कि या तो ट्रेन बहुत लेट है या फिर, ट्रेन रद्द हो गई है ।
एक कहावत है:
मंजिल मिल ही जायेगी एक दिन, भटकते-भटकते ही सही।
गुमराह तो वो हैं, जो घर से निकले ही नहीं ॥लेकिन यहाँ तो लोग घर से भी निकल रहे हैं तो पता चलता है कि फिर ट्रेन रद्द हो गयी।
केंद्र सरकार जनता को गुमराह ही रखना चाहती है। pic.twitter.com/Y4iWGZjcmO
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 11, 2022