प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 13 नवंबर 2022
छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को लेकर लगातार सियासी पारा उफान पर रहता है । एक बार फिर छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने हैं । छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को बीजेपी द्वारा चुनावी मुद्दा बनाये जाने के प्रश्न को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है । इसलिए, बीजेपी और आरएसएस धर्मांतरण को हथियार बनाती है । आपको बताते चले कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगतार बयान देकर कहते रहे हैं कि छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण हो ही नहीं रहा है ।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस बयान पर पलटवार करते बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य और पूर्व IAS गणेश शंकर मिश्रा ने कहा है बीजेपी के पास मुद्दों की कोई कमी नहीं है । जी एस मिश्रा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण की बात खुद सुकमा एसपी ने पत्र के माध्यम से साथ ही प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने भरे सभा में मानी है । ऐसे में सीएम को अपने बगल खड़े मंत्री ताम्रध्वज साहू से पूछनी चाहिए कि छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण हो रहा है या नहीं । जी एस मिश्रा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में महिलाओं, युवकों के साथ प्रधानमंत्री आवास के साथ कई मुद्दे हैं, जो समय आने पर उठाए जाएंगे ।