बैंक में आज ही निपटा ले अपना काम : कल देशभर के बैंक कर्मचारी रहेंगे हड़ताल में, बैंकों के निजीकरण के विरोध में हड़ताल पर रहेंगे कर्मचारी, इस महीने 5 दिन बैंक रहेंगे बंद

Exclusive Latest नई दिल्ली बड़ी ख़बर

ब्यूरो रिपोर्ट

नई दिल्ली, 18 नवंबर 2022

सरकारी बैंकों के निजीकरण के खिलाफ देश भर के बैंक कर्मचारी 19 नवंबर को हड़ताल (Bank Strike) पर रहेंगे. ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन (AIBEA) ने बैंक हड़ताल का ऐलान किया है.

 

 

 

19 नवंबर को शनिवार है. 20 नवंबर को रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे. इसलिए अगर आपको भी कोई जरूरी काम बैंक में जाकर पूरा करना है तो उसे आज या कल में ही निपटा लें. अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो फिर आपको इसके लिए दो दिन इंतजार करना होगा.

मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार बैंक ऑफ बड़ौदा ने हड़ताल की पुष्टि करते हुए एक बयान जारी किया है. बयान में कहा गया है कि बैंक को AIBEA का नोटिस मिला है. एसोसिएशन के सदस्‍यों ने 19 नवंबर को हड़ताल पर जाने का फैसला किया है. ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन ने बैंकों के प्राइवेटाइजेशन के खिलाफ और बैंक कर्मियों की सुरक्षा साति अपनी कई मांगों को लेकर एक दिन की स्‍ट्राइक करने का फैसला किया है.

ग्राहकों को होगी परेशानी

शादी-विवाह के इस सीजन में बैंकों की हड़ताल से ग्राहकों को कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. हड़ताल के चलते कुछ एटीएम में नकदी की समस्या आ सकती है. अगर आप असुविधा से बचना चाहते हैं, तो एक दिन पहले ही एटीएम से नकदी निकाल सकते हैं. बैंकों की इस हड़ताल से वित्‍तीय कार्य निपटाने में परेशानी होगी और ज्‍यादातर बैंकिंग सेवाएं ठप रहेंगी. शनिवार को बैंक हड़ताल के बाद रविवार को बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में 2 दिन तक कामकाज पर असर पड़ेगा. आने वाला शनिवार महीने का तीसरा शनिवार है. इसलिए इस दिन बैंक में छुट्टी नहीं होनी थी. महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक अवकाश होता है.

पढ़ें   CG बड़ी खबर : दिव्यांग बच्चियों के साथ मारपीट के बाद दुष्कर्म, राजीव गांधी शिक्षा मिशन द्वारा संचालित समर्थ दिव्यांग केंद्र का मामला

नवंबर में 5 दिन नहीं होगा बैंकों में कामकाज

  • 19 नवंबर : इस दिन हड़ताल के कारण बैंक बंद रहेंगे.
  • 20 नवंबर : इस दिन रविवार होने के चलते बैंक बंद रहेंगे.
  • 23 नवंबर : इस दिन सेंग कुत्सनेम के चलते शिलांग में बैंक बंद रहेंगे. बाकि सभी सर्किलों में बैंक खुले रहेंगे.
  • 26 नवंबर : इस दिन चौथा शनिवार होने के चलते बैंक बंद रहेंगे.
  • 27 नवंबर : इस दिन रविवार होने के चलते बैंकों का अवकाश रहेगा.

 

 

Share