26 Apr 2025, Sat 10:05:20 AM
Breaking

CG में हादसा टला : ट्रेन की बोगी में अचानक उठता दिखा धुआं…सामान से निकलने लगा था धुआं…आनन फानन में बुझाई गई आग…रायपुर के रेलवे स्टेशन का मामला

प्रमोद मिश्रा, मीडिया 24 न्यूज, रायपुर

 

छत्तीसगढ़ के रायपुर रेलवे स्टेशन में बड़ा हादसा टल गया। यहां एलटीटी भुवनेश्वर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन बर्निंग ट्रेन होते होते बच गई। ट्रेन नम्बर 12879 में हादसा होते होते बच गया। जिसके बाद यात्रियों और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।

 

 

दरअसल एलटीटी भुवनेश्वर सुपरफास्ट एक्सप्रेस के पार्सल बोगी में अचानक धुआं उठता दिखा। जिसके बाद पार्सल समान में आग लगने के बाद पूरी बोगी में धुआं फैल गया। धुआं उठता देख रेलवे सुरक्षा अधिकारियों की टीम पहुंची और आनन-फानन में बोगी को खोलकर आग बुझाई गई। वहीं रेलवे की सजगता से बड़ा हादसा टाला गया।

 

Share
पढ़ें   नक्सलियों ने 18 मई को हुई टेटराई-तोलनाई मुठभेड़ को बताया झूठा, जारी किया प्रेस नोट

 

 

 

 

 

You Missed