16 Apr 2025, Wed 10:24:20 AM
Breaking

#BharatJodoYatra का 78वां दिन : बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय आज होंगे यात्रा में शामिल, बिलाईगढ़ विधानसभा के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ यात्रा में राहुल गांधी के साथ करेंगे कदमताल

प्रमोद मिश्रा

मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़, 26 नवंबर 2022

कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी की बहुप्रतीक्षित यात्रा भारत जोड़ो यात्रा का आज 78वां दिन है । भारत जोड़ो यात्रा पिछले चार दिनों से मध्यप्रदेश में है । इस यात्रा को मध्यप्रदेश में काफी समर्थन मिल रहा है । यात्रा में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ के बिलाईगढ़ विधानसभा से विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव राय भी मध्यप्रदेश पहुंच चुके हैं । मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में आज यात्रा में विधायक चंद्रदेव राय अपने विधानसभा के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ शामिल होंगे और राहुल गांधी के साथ कदमताल करते हुए यात्रा में आगे बढ़ेंगे ।

 

आपको बताते चले कि सोशल मीडिया में लगातार चंद्रदेव राय इस यात्रा को समर्थन दे रहे हैं । भारत जोड़ो यात्रा से संबंधित हर मुद्दों को अपने सोशल मीडिया अकॉउंट के माध्यम से लोगों तक पहुंचा रहे हैं । आज उनके साथ यात्रा में सभी ब्लॉक अध्यक्ष के साथ विधायक प्रतिनिधि हेमंत दुबे, राजा अग्रवाल भी शामिल होंगे । उज्जैन के महाकाल में भगवान महाकाल से आशीर्वाद लेने के बाद सभी ब्लॉक अध्यक्षों के साथ आज चंद्रदेव राय भी इस यात्रा का प्रत्यक्ष तौर पर हिस्सा बनेंगे ।

आपको बता दे कि सीएम भूपेश बघेल दोपहर डेढ़ बजे दिल्ली से इंदौर पहुंचेंगे । दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्री खरगोन पहुंचेंगे और दोपहर साढ़े 3 बजे भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे । भारत जोड़ो यात्रा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम समेत कई मंत्री और विधायक शामिल होंगे । आपको बताते चले कि छत्तीसगढ़ की मिट्टी और 7 नदियों का पानी लेकर छत्तीसगढ़ से कांग्रेस के 334 नेता भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे ।

Share
पढ़ें   Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में कौन होगा इस बार सीएम पद का चेहरा? सीएम भूपेश बघेल का बड़ा खुलासा

 

 

 

 

 

You Missed