CG के स्कूल में स्कूली बच्चे से टॉयलेट साफ कराने का मामला : DEO ने प्रधान पाठिका को किया निलंबित, संकुल समन्वयक को नोटिस जारी, वायरल हुआ था वीडियो

Bureaucracy Education Exclusive Latest छत्तीसगढ़

■ वायरल वीडियो के बाद हुई कार्रवाई

■ DEO ने जारी किया आदेश

प्रमोद मिश्रा

 

 

अंबिकापुर, 06 दिसंबर 2022

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के अंबिकापुर में बच्चों से टॉयलेट साफ करवाने के मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने बड़ी कार्रवाई की है। ममले में कार्रवाई करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल की प्रधान पाठिका उमा प्रजापति को निलंबित कर दिया है। साथ ही संकुल समन्वयक को नोटिस जारी किया है।

जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला अम्बिकापुर के प्राथमिक स्कूल हसुली का है। यहां पर पढ़ने वाले प्राथमिक शाला के बच्चों का टॉयलेट साफ करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो की शिकायत मिलते ही जिला शिक्षा अधिकारी ने संज्ञान लेते हुए प्रधान पाठिका उमा प्रजापति को सस्पेंड कर दिया और संकुल समन्वयक को नोटिस जारी किया है। इस बाबत एक आदेश भी अंबिकापुर जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा जारी किया गया है।

Share
पढ़ें   पत्रकारिता समस्या मूलक नहीं समाधान आधारित होना चाहिए: के. जी. सुरेश