बिलासपुर से नागपुर के लिए वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत : PM नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, पढ़ें क्या है रुट और कितना है किराया?

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर बिलासपुर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 11 दिसंबर 2022

छत्तीसगढ़ के साथ महाराष्ट्र के लोगों के लिए अच्छी और सुखद खबर है । दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के एक दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने नागपुर में नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन शनिवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी। यह नागपुर और बिलासपुर की दूरी सिर्फ 5:30 घंटे में पूरी करेगी। आपको बता दें कि इस रूट पर यह सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेन होगी। अभी तक दुरंतो एक्सप्रेस को 5:40 घंटा लगता था। वहां, अन्य सुपरफास्ट ट्रेन 6:30 घंटे का समय लेती है।

 

 

लोगों से बात करते पीएम मोदी

बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस (20826) दोपहर 14:05 मिनट पर नागपुर से रवाना होगी। यह ट्रेन गोंदिया, राजनंदगांव, दुर्ग और रायपुर जंक्शन पर रुकते हुए शाम 19:35 पर बिलासपुर पहुंचेगी। वहीं, नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस (20825) बिलासपुर से सुबह 06:45 बजे खुलेगी और दोपहर 12:15 में नागपुर पहुंच जाएगा। 413 किलोमीटर की यह दूरी सिर्फ 5:30 घंटे में तय कर लेगी।

आपको बता दें कि आईआरसीटीसी की वेबसाइट के मुताबिक, वंदे भारत से इन दोनों शहरों के बीच की यात्रा करने के लिए एसी चेयर कार के लिए किराया 1240 रुपये रखा गया है। वहीं एग्जिक्यूटिव क्लास का किराया 2240 रुपये है।

आपको बताते चले कि ट्रेन का स्वागत आज सभी स्टेशनों पर बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता करेंगे । ट्रेन को लेकर सभी लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है ।

Share
पढ़ें   राज्य सरकार की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को बड़ी सौगात