14 Apr 2025, Mon 7:46:44 AM
Breaking

CG में फिर से बड़ा हादसा VIDEO : NH30 पर कार हुई दुर्घटना का शिकार, तहसीलदार समेत 4 लोगों के शव बरामद

दीपक चौहान

कांकेर, 12 दिसंबर 2022

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से बड़ा सड़क हादसा हुआ है । दरअसल, कांकेर जिले के हाईवे-30 से लापता हुई कार जंगलवार काॅलेज के पास एक कुएं में मिली है । कार को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया, जिसमें लापता चार लोगों के शव बरामए किए गए हैं । आपकों बता दें कि शनिवार रात को कांकेर जिले के गोविंदपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने आए एक ही परिवार के 4 लोग नेशनल हाईवे से कार समेत लापता हो गए थे । चारों के मोबाइल फोन स्विचऑफ आ रहा था । इसकी सूचना मिलते ही पुलिस तलाश में जुटी थी ।

 

Share
पढ़ें   कुसुम लोहा फैक्ट्री की चिमनी गिरी: बड़ा हादसा, आधा दर्जन मजदूर मलबे में दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

 

 

 

 

 

You Missed