प्रमोद मिश्रा
बलौदाबाजार/रायपुर, 13 दिसंबर 2022
कुशगढ़ और कुशभाठा के ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक चन्द्रदेव राय ने अपने प्रयास से कुशगढ़ में धान खरीदी केंद्र की शुरुआत कराई । इस निर्णय से ग्रामीणों में काफी खुशी का माहौल देखा गया । लेकिन, ग्रामीणों की खुशी शायद कुछ लोगों को नागवार गुजरी और ग्रामीणों को जबरन भड़का कर धान खरीदी केंद्र का विरोध करने मजबूर किया गया ।
दरअसल, इस पूरे मामले में सबसे बड़ी और दिलचस्प बात यह है कि कुछ लोग यहां पर किसानों का धान सीधे राइस मिल में खपाना चाहते हैं । लेकिन, अगर किसान धान खरीदी केंद्र में अपना धान बेचते हैं, तो DO भी वहीं का कटवाना पड़ेगा । ऐसे में जो लोग किसानों को जबरन भड़का रहे हैं, उनका मकसद है कि किसानों का धान का खरीदी केंद्र में बिना तौलाई किये DO कट जाए और उसके बाद सीधे राइस मिल में धान खपा दिए जाएं ।
जानकारी के मुताबिक इस पूरे मामले को लेकर कलेक्टर से शिकायत भी की गई गई ।
कैसे चलता है खेल?
कुछ राइस मिलर्स प्रबंधक से सांठ गांठ कर किसानों के धान को धान खरीदी केंद्र में लाने से पहले ही DO कटवा लेते हैं, फिर धान को सीधा राइस मिल में ट्रांसफर कर दिया जाता है । इससे धान की हेराफेरी की भी संभावना रहती है । ऐसे में सरकार को
भी बड़ा नुकसान राजस्व का होता है ।
ग्रामीणों में खुशी
विधायक चंद्रदेव राय के प्रयास से जब से कुशगढ़ में धान खरीदी की शुरुआत हुई है, कुशभाठा के लोगों में काफी खुशी का माहौल था । किसानों ने इसके लिए स्थानीय विधायक चंद्रदेव राय और सीएम भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया है ।