मगरलोड क्षेत्र के धान उपार्जन केंद्रों में डी ओ जारी करने एवं परिवहन की है जरूरत, 8 समिति एवं 12 उपार्जन केंद्रों में 3 लाख 32 हजार क्विंटल धान की हो चुकी है खरीदी

Latest छत्तीसगढ़

धनेश्वर बंटी सिन्हा

धमतरी, 13 दिसंबर 2022

धमतरी जिले के मगरलोड ब्लाक के अंतर्गत आने वाले धान उपार्जन केन्द्रों में 8 समिति एवं 12 धान उपार्जन केंद्र संचालित है।
जिसमें अब तक 3 लाख 32 हजार कुंटल की धान खरीदी हो चुकी है।
जिसमें मगरलोड क्षेत्र के किसानों को अब तक 6795.50 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है। इस बार धान खरीदी एवं भुगतान को लेकर किसानों को कोई तकलीफ नहीं हो रहा है, जिसको लेकर क्षेत्र के किसान काफी खुश नजर आ रहे हैं एवं सभी सोसाइटी में बारदाना भी पर्याप्त मात्रा उपलब्ध किया जा रहा है। लेकिन, अब तक की धान खरीदी में परिवहन 21लाख 64 हजार उठाओ हो पाया है, जिसके चलते 1.16 हजार क्विंटल धान समिति में डंप है। जिसको लेकर के DO जारी करने एवं परिवहन की, मगरलोड उपार्जन केंद्रों में सख्त जरूरत है।

 

 

 

Share
पढ़ें   वर्चुअल बैठक : कोविड रोकथाम के लिए प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों की ली विशेष बैठक , विस् अध्यक्ष ने जनप्रतिनिधि, ब्यावसायिक संगठनों के प्रतिनिधियों से की है ये अपील