प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 15 दिसंबर 2022
छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत आज प्रदेश की नई कार्यकारिणी का ऐलान कर सकते हैं । दरअसल माना जा रहा है कि 2023 के विधानसभा चुनाव में महज 1 साल का वक्त बचा है ऐसे में रवि भगत अपने नई कार्यकारिणी में उन सभी युवाओं को मौका देंगे जिन्होंने पार्टी में लंबे समय तक काम किया है ।
आपको बताते चलें कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद रवि भगत ने अभी तक आपने नई टीम का ऐलान नहीं किया था । ऐसे में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज रवि भगत के अपनी नई टीम के नामों का ऐलान कर सकते हैं ।
प्रदेश में कई मुद्दों को लेकर BJYM कर चुका है प्रदर्शन
प्रदेश में धर्मांतरण के साथ अनेक मुद्दों पर भारतीय जनता युवा मोर्चा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर चुका है । कुछ माह पहले जब अमित साहू बीजेवाईएम के अध्यक्ष थे, तो उनके नेतृत्व में धर्मांतरण को लेकर CM हाउस घेराव का भी कार्यक्रम हुआ था । इस प्रदर्शन में राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या भी पहुंचे थे । भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष रवि भगत भी सरगुजा संभाग में सड़क की मांग को लेकर नंगे पैर पैदल मार्च कर चुके हैं ।
भारतीय जनता पार्टी का अहम अंग
भारतीय जनता युवा मोर्चा को भारतीय जनता पार्टी का महत्वपूर्ण अंग माना जाता है । चुनाव से लेकर प्रदर्शनों में भारतीय जनता युवा मोर्चा महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है ।