….तो MP में रिलीज नहीं हो पाएगी पठान : गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गाने को लेकर जताई आपत्ति, कहा – ‘दूषित मानसिकता के कारण यह गाना फिल्माया गया है…नहीं तो एमपी में रिलीज करने पर विचार किया जाएगा..’

Exclusive Latest TRENDING बड़ी ख़बर

एंटरटेनमेंट डेस्क

15 दिसंबर 2022

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्म पठान रिलीज से पहले विवादों में घिर गई है। बुधवार को फिल्म का टीजर रिलीज हुआ। इसका पहला गाना ‘बेशरम रंग…’ भी रिलीज कर दिया गया है। इसमें दीपिका पादुकोण ने शाहरुख खान के साथ बेहद बोल्ड सीन दिए हैं, जिसके बाद से फिल्म का विरोध शुरू हो गया है। फिल्म को लेकर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का भी बयान आ गया है।

 

 

 

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि फिल्म के गाने में प्रयुक्त की गई वेशभूषा बेहद आपत्तिजनक है। साफ दिख रहा है कि यह गाना दूषित मानसिकता के कारण फिल्माया गया है। वैसे भी दीपिका पादुकोण टुकड़े-टुकड़े गैंग की समर्थक रही हैं। उन्होंने कहा कि मैं यह निवेदन करूंगा कि इसके दृश्यों और वेशभूषा को ठीक करें। नहीं तो मध्यप्रदेश में इस फिल्म को अनुमति दी जाए या नहीं दी जाए? यह विचारणीय प्रश्न होगा।

इधर नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का कहना है कि वास्तव में जो चित्र दिखाया गया है, वह अभद्र और गंदा है। भारतीय संस्कृति इसे स्वीकार नहीं कर सकती। हमारे देश की ऐसी परंपरा नहीं है कि इस तरीके के अर्धनग्न चित्र नौजवानों के बीच परोसे जाएं। उन्होंने कहा कि साजिश के तहत इस प्रकार के दृश्यों का प्रदर्शन किया जा रहा है। उसकी मैं निंदा करता हूं। नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा कि ऐसे दृश्यों को सेंसर बोर्ड ने कैसे परमिशन दे दी। भगवा रंग को बेशरम रंग कहना गलत है। फिल्म के आपत्तिजनक दृश्यों पर तत्काल प्रतिबंध लगना चाहिए।

बता दें कि आगामी 25 जनवरी को पठान फिल्म रिलीज होगी। इसमें दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान के साथ जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे। फिल्म का टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर फिल्म के बायकॉट करने की मांग उठ रही है।
सोशल मीडिया पर लगातार यूजर्स इस फ़िल्म के गाने के विरोध में कमेंट्स कर रहे हैं । दरअसल, बेशर्म रंग गाने में जो दीपिका पादुकोण के कपड़े का रंग है, उसको लेकर यूजर्स आपत्ति जता रहे हैं । यूजर्स के कहना है कि दीपिका पादुकोण ने भगवा रंग का कपड़ा पहना है और गाने के बोल बेशर्म रंग है । ऐसे में फ़िल्म से इस सीन को हटाना चाहिए ।
Share
पढ़ें   CG विधानसभा चुनाव ब्रेकिंग : अमित शाह आज आएंगे रायपुर, पार्टी के बड़ी नेताओं के साथ बैठक कर बनाएंगे रणनीति