■ हिन्दू संगठनों की आपत्ति के बाद दर्ज हुआ मामला
ब्यूरो रिपोर्ट
उत्तरप्रदेश, 17 दिसंबर 2022
ढाबे पर खाना खाने के लिए आने वाले लोगों के लिए थूक लगाकर रोटी बनाने वाले आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की टीम कार्यवाही में जुट गई है । फरार हुए युवक की गिरफ्तारी के लिए हिंदूवादी संगठनों की ओर से मांग उठाई गई है ।
दरअसल, सोशल मीडिया पर शुक्रवार को एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हुआ था, जिसमें होटल पर रोटियां बनाने का काम कर रहा युवक थूक लगाने के बाद रोटियों को तंदूर में सेकने के लिए लगा रहा था। बाद में तंदूर से निकाली गई यही रोटियां ढाबे पर खाना खाने के लिए आने वाले ग्राहकों को परोसी जा रही थी । वायरल हुए वीडियो को लेकर जब हिंदूवादी संगठनों की ओर से पुलिस अफसरों से आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग उठाई गई, तो सक्रिय हुई पुलिस ने वायरल हुए वीडियो के संबंध में छानबीन शुरू की। वायरल हुई वीडियों जनपद मेरठ के मवाना कस्बे के रॉयल ढाबे की होनी पाई गई है। इलाके के प्रसिद्ध इस नॉनवेज होटल पर रोजाना हजारों की संख्या में लोग डिनर एवं लंच करते हैं। पुलिस ने जब तहकीकात की तो थूक लगाकर रोटी बनाने वाले युवक का नाम शोएब होना बताया गया है। पुलिस अब आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में लग गई है।