प्रमोद मिश्रा
बलौदाबाजार, 21 दिसंबर 2022
जिला मुख्यालय बलौदाबाजार में विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा हिन्दू समाज, साधु संतों एवं हिन्दू संगठनों के भगवा धारण करने पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने के कारण साथ ही बजरंगदल विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं को गुंडे और वसूली करने वाला कह कर सम्बोधित करने के चलते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन हिन्दू समाज एवं संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा बलौदाबाजार के गार्डन चौक में पुलिस बल के भारी विरोध के बावजूद किया गया ।
विहिप जिलाध्यक्ष अभिषेक मिकी तिवारी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा अशोभनीय भाषा के प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा की प्रदेश भर में गौतस्करी और धर्मांतरण का कार्य भूपेश सरकार की कृपा से चल रहा है और बजरंगियों के प्रयास से रोक-टोक से गरीब लाचार परेशान बेबस छत्तीसगढ़ियों को झूठे लालच में फंसाने वाले मतांतरित और धर्मांतरित करने वाले मिशनरी और तस्कर परेशान हैं जिससे बघेल जी एवं उनकी पार्टी के नेताओं को दर्द हो रहा है । छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार की सभी योजनाएं धरातल पर दम तोड़ रही है और जनता हर जगह उनके विरोध में है, पूरा प्रदेश अवैध वसूली, लूट, हत्या बलात्कार, रंगदारी चोरी नशाखोरी से त्रस्त है और भूपेश बघेल जी को समझ आ गया है की आने वाला समय कांग्रेस और उनके लिए बहुत कठिनाइयों भरा है बस इसी खीझ में मुख्यमंत्री द्वारा अपने वक्तव्य में तन मन धन से सनातन धर्म, गौवंश, हिन्दुओं की सेवा में लगे हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है अपनी इस गलत बयानी के लिए उन्हें हिन्दू समाज कभी क्षमा नही करेगा ।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुतला दहन कार्यक्रम में विहिप जिला मंत्री राजेश केशरवानी, उपाध्यक्ष कृष्णकांत पाण्डेय, जिला सहसंयोजक नारायण वैष्णव, सह सेवा प्रमुख लक्ष्मेंद्र अग्रवाल, सह समरसता प्रमुख अमित केशरवानी, भाजयुमो नगर अध्यक्ष वासुदेव ठाकुर,अमन तिवारी,थानेश्वर वर्मा, राहुल सोनी, लकी वर्मा, आकाश जायसवाल, हरिशंकर पाण्डेय, बाल गोविन्द बैरागी, दीपक साहू, विजय साहू, थानेश्वर त्रिवेदी, मुकेश पटेल,पीताम्बर वर्मा, ख़ुशी वर्मा, धनेश्वर शास्त्री, पीतांबर निर्मलकर, अमित वैष्णव एवं बड़ी संख्या में जिले भर के कार्यकर्त्ता और हिन्दू समाज के लोग मौजूद थे ।