अतिक्रमण : ग्राम पंचायत बोरसी में आरक्षित गौठान की भूमि पर अतिक्रमण, बोरसी सरपंच समेत ग्रामीण शिकायत लेकर पहुंचे तहसील कार्यालय मगरलोड

Latest छत्तीसगढ़

धनेश्वर बंटी सिन्हा

धमतरी, 21 दिसंबर 2022

जनपद पंचायत मगरलोड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बोरसी पर इन दिनों अतिक्रमण का खेल शुरू हो गया है। आपको बताते चले कि ग्राम पंचायत बोरसी में वर्षों से आरक्षित सार्वजनिक भूमि पर गौठान संचालित किया जा रहा है, उसी स्थान को गांव के ही व्यक्ति अशोक यादव द्वारा अतिक्रमण कर उस स्थान पर पत्थर गिट्टी डाला जा रहा है एवं मकान बनाने की तैयारी में लगे हैं, जिसको ग्रामीण एवं पंचायत द्वारा समझाइश भी दिया गया है । लेकिन, उक्त व्यक्ति द्वारा समझाइश के बावजूद भी अतिक्रमण किया जा रहा है। जिसकी लिखित शिकायत लिए ग्राम पंचायत बोरसी सरपंच जोहन ध्रुव ,ग्रामीण अध्यक्ष आसदेव सिन्हा,सचिव फुलेस कुमार साहू,उदयराम सिन्हा कोषा अध्यक्ष, श्यामलाल ध्रुव उपाध्यक्ष, राधेलाल सिन्हा, सालिक राम साहू, डामेश्वर सिन्हा,संतोष सिन्हा,पीला दाऊ सिन्हा , खेमलाल सिन्हा ,जेठू राम साहू, अजय निषाद,भीखम निर्मलकर सहित ग्रामीण मगरलोड तहसील कार्यालय पहुंच अतिक्रमण कारी के ऊपर ठोस कार्यवाही एवं अतिक्रमण हटाने की मांग किए हैं।

 

 

 

Share
पढ़ें   महादेव ऑनलाइन सट्टा एप केस में अब सीबीआई करेगी मामले की जांच, गृहमंत्री विजय शर्मा का ऐलान