जिम्मेदार कौन? : कटगी में ट्रिनिटी पब्लिक स्कूल बिना मान्यता के हो रहा था संचालित, CM के आने के एक दिन पहले ही DEO ने दी अनुमति, CM से होगी शिकायत

Education Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर बलौदाबाजार रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 21 दिसंबर 2022

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के ग्राम पंचायत कटगी के ट्रिनिटी पब्लिक स्कूल बिना मान्यता के इतने दिनों तक संचालित होते रहा । इस विषय में पूर्व में जिले के शिक्षा अधिकारी सी एस ध्रुव से बात की गई थी, तो उन्होंने कहा था कि स्कूल बिना अनुमति संचालित हो रही है और उस स्कूल को बंद कराया जाएगा । लेकिन, समय बीतता गया और ट्रिनिटी पब्लिक स्कूल पर कोई कार्रवाई नहीं की गई । डीईओ ने अपने अधीनस्थ अधिकारी को भी स्कूल जांच के लिए भेजा और जांच में यह पाया गया कि स्कूल के पास संचालन संबंधित कोई दस्तावेज नहीं है, इसके बावजूद इतने दिनों तक स्कूल संचालित होती रही, ऐसे में डीईओ की कार्यशैली पर सवाल उठना लाजमी है ।

 

 

 

मीडिया24 न्यूज़ इस खबर को शुरू से प्रकाशित कर रहा है और हर बार डीईओ ने स्कूल के पास मान्यता सम्बंधित कोई कागजात स्कूल के पास नहीं होने की बात कही थी । ऐसे में मुख्यमंत्री के आने के एक दिन पहले स्कूल को कैसे मान्यता दे दी गई? सवालों के घेरे में है ।

दरअसल, डीईओ ने खुद कहा था कि शिक्षा सत्र 20232-23 के लिए अनुमति फरवरी 2022 तक लेना अनिवार्य था और ट्रिनिटी पब्लिक स्कूल, कटगी में कोई मान्यता संबंधित कागजात नहीं है । ऐसे में सवाल यह उठता है कि दिसंबर माह में डीईओ ने कैसे मान्यता दे दी । क्योंकि, डीईओ ने पहले ही कहा था कि इस सत्र के लिए अनुमति नहीं मिल पाएगी । फिर ऐसे में उन्हीं डीईओ ने अनुमति कैसे दे दी?

पढ़ें   डिप्टी CM अरुण साव ने नई दिल्ली में पूर्व क्रिकेटर कपिल देव से की मुलाकात, छत्तीसगढ़ में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने पर हुई चर्चा

जानकारों का क्या कहना?

स्कूल शिक्षा विभाग के जानकार बताते हैं कि नए शैक्षणिक सत्र के लिए फरवरी माह तक स्कूलों को मान्यता दी जाती है । ऐसे में सवाल यह उठता है कि दिसंबर माह में किसी भी स्कूल को उसी शिक्षण सत्र के लिए अनुमति कैसे दी गई? क्या जिला शिक्षा अधिकारी जानबूझकर स्कूल को सहायता प्रदान कर रहे हैं?  यह सवाल इसलिए भी उठता होता है क्योंकि डीईओ ने पहले ही कहा था कि मैं कटगी पब्लिक स्कूल को बंद करवाऊंगा और उसके उससे संबंधित लोगों के खिलाफ f.i.r. भी कर दर्ज कराऊंगा । इसकी पूरी ऑडियो क्लिप हमारे पास है ।

ऐसे में अब सवाल यह उठता है कि डीईओ अपनी बात से क्यों मुकर रहे हैं? क्या ऐसे ही जिले में बिना मान्यता के स्कूल संचालित होते रहेंगे और जब मीडिया में खबर आएगी उसके बाद गुपचुप तरीके से स्कूलों को मान्यता दे दी जाएगी? यह भी सवालों के घेरे में हैं ।

 

मुख्यमंत्री से होगी शिकायत

बलौदाबाजार जिले के कसडोल विधानसभा में कल 22 नवंबर को मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात कार्यक्रम के लिए लाहौद और ओड़ान आने वाले हैं । ऐसे में मीडिया24 न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार कुछ शिकायतकर्ता डीईओ के खिलाफ और ट्रिनिटी पब्लिक स्कूल के खिलाफ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से शिकायत कर सकते हैं । दरअसल,  शिकायतकर्ता का कहना है कि ट्रिनिटी पब्लिक स्कूल बिना मान्यता के संचालित हो रहा था।  इसकी शिकायत कई बार डीईओ से की गई है । डीईओ ने भी जांच में पाया कि स्कूल बिना मान्यता के संचालित हो रही है फिर ऐसे में 20 दिसंबर को स्कूल को मान्यता कैसे दी गई? शिकायतकर्ता का कहना है कि यह लगता है इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की जाएगी ।

Share