28 Apr 2025, Mon 4:30:31 PM
Breaking

CM कल कसडोल विधानसभा में करेंगे भेंट-मुलाकात : ग्रामीणों को देंगे विकास कार्यों की सौगात, साहू समाज के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में होंगे शामिल

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेंट-मुलाकात का अगला पड़ाव कसडोल विधानसभा होगा। मुख्यमंत्री 22 दिसंबर को कसडोल विधानसभा के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री सुबह 11.40 बजे रायपुर के पुलिस ग्राउंड से हेलीकॉप्टर द्वारा कसडोल विधानसभा के लिए प्रस्थान करेंगे। वे दोपहर 12.10 बजे कसडोल विधानसभा अंतर्गत ग्राम ओड़ान पहुंचेंगे। ओड़ान में 12.15 बजे से भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरूआत होगी। इसके बाद दोपहर 1.50 बजे ओड़ान के हाईस्कूल मैदान स्थित हेलीपेड से हेलीकॉप्टर द्वारा लाहोद के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 2.05 बजे नए पुलिस लाईन मैदान स्थित हेलीपेड (खम्हारडीह) लाहोद पहुंचेंगे। दोपहर 2.45 बजे से 4.15 बजे तक लाहोद में ग्रामीणजनों से भेंट-मुलाकात करेंगे। 4.20 बजे लाहोद से हेलीकॉप्टर द्वारा कसडोल के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री शाम 4.40 बजे से 5.10 बजे तक कसडोल में आयोजित जिला साहू संघ के शपथ ग्रहण समारोह एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन में शामिल होंगे। वहीं शाम 6 बजे से 8 बजे तक विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से भेंट करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री कसडोल से कार द्वारा रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

साहू समाज के शपथ ग्रहण में होंगे शामिल

 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कसडोल के हाई स्कूल मैदान में आयोजित साहू संघ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे । साहू संघ के जिलाध्यक्ष सुनील साहू ने जानकारी देते बताया कि कल जिले के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण होना है । हमारा सौभाग्य है कि सीएम कल हमारे कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे । सुनील साहू ने बताया कि कल साहू समाज से बड़ी संख्या में लोग कसडोल पहुंचेंगे साथ ही युवक-युवती परिचय सम्मेलन का भी आयोजन किया गया है, जिसमें बड़ी संख्या में समाज के युवक-युवतियां शामिल होंगी ।

पढ़ें   बोर्ड परीक्षार्थियों के भय और तनाव को दूर करने हेल्पलाइन : टोल फ्री नंबर-18002334363 पर हो रहा फोन काल का निराकरण

 

 

Share

 

 

 

 

 

You Missed