प्रमोद मिश्रा
बलौदाबाजार, 22 दिसंबर 2022
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने बहुप्रतीक्षित विधानसभाओं के दौरे पर इस सप्ताह बिलाईगढ़ और कसडोल विधानसभा पहुंचे । दोनों विधानसभाओं की जनता को सीएम के आने से सौगातों की बारिश का इंतजार था । ऐसे में बिलाईगढ़ विधानसभा में तो सीएम ने वो सबकुछ दिया, जितना जनता ने चाहा । लेकिन, कसडोल विधानसभा में शायद ऐसा नहीं हो पाया । जनता ने जो सौगात कसडोल विधानसभा में चाहा उनको वह सौगात CM के द्वारा नहीं मिल पाया । ऐसे में कसडोल विधानसभा की जनता के चेहरे पर मायूसी देखी जा सकती है ।
दरअसल, कसडोल और बिलाईगढ़ विधानसभा एक दूसरे से लगे हुए विधानसभा क्षेत्र है । ऐसे में दोनों विधानसभाओं में विकास कार्य की तुलना तो की ही जाती है साथ में सीएम के द्वारा की गई सौगातों की भी तुलना होना लाजमी है । सीएम ने बिलाईगढ़ विधानसभा में सोनाखान में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने, टुण्डरा के हाईस्कूल के नये भवन का होगा निर्माण, गिरौदपुरी धाम के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उन्नयन, सोनाखान में खुलेगी सहकारी बैंक की शाखा, क्षेत्र के 44 गांवों के लिए वीर नारायण सिंह समूह नल जल प्रदाय योजना की घोषणा। गिरौदपुरी में अनुविभागीय कार्यालय (एस.डी.एम. कार्यालय), सरसींवा को नवीन तहसील बनाने की घोषणा, सरसींवा और पवनी को नगर पंचायत बनाने की घोषणा, सरसींवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्नयन की घोषणा, बिलाईगढ़ में नवीन जिला सहकारी बैंक की शाखा, बिलाईगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की बिस्तर क्षमता 30 बिस्तर से बढ़ाकर 50 बिस्तर की जाएगी, बिलाईगढ़ नगर पंचायत में बस्ती पहुंचने एवं बस्ती से बाजार पहुंचने के लिए पुलिया निर्माण हेतु राशि की स्वीकृति,भटगांव में उपपंजीयक कार्यालय खोलने की बड़ी घोषणाओं के साथ कई और भी घोषणाएं की ।
बिलाईगढ़ विधानसभा में CM द्वारा की गई घोषणाओं को अगर आप ध्यान से देखेंगे, तो आपको समझ आएगा कि बिलाईगढ़ के शुरुआती छोर सरसींवा से लेकर अंतिम छोर बया तक सभी को कुछ न कुछ जरूर दिया गया है । बिलाईगढ़ विधानसभा में जो बड़े नाम वाले गांव या कस्बे है, उनमें सरसींवा, भटगांव, बिलाईगढ़, पवनी, गिधौरी, टुंड्रा, गिरौदपुरी, सोनाखान और बया प्रमुख है । ऐसे में सीएम ने इन सभी बड़ी जगहों में कुछ न कुछ सौगात जरूर दी है ।
अब आते हैं कसडोल विधानसभा में सीएम द्वारा की गई सौगातों की लिस्ट पर । सीएम ने आज कसडोल विधानसभा के ओड़ान से अपने भेंट मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत की और उसके बाद लाहौद पहुंचे । दोनों जगहों को मिलाकर सीएम ने जो घोषणाएं की उनमें विकासखंड पलारी के अमेठी में महानदी पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण, जारा परसवानी के मध्य नाले पर पुल निर्माण कराया जायेगा, दतान से परसाडीह नाला में पुल निर्माण कराया जायेगा, ग्राम मोहान में तटबंध निर्माण कार्य कराया जायेगा, ग्राम छेरकापुर में पशु औषधालय खोला जायेगा, शास. हाय. स्कूल तेलासी का हायर सेकेण्डरी में उन्नयन किया जायेगा, प्रथामिक शाला खपरी (बैजनाथ) को पूर्व माध्यमिक शाला में उन्नयन किया जायेगा, शास. हाई स्कूल ग्राम सुन्द्रावन एवं छडिया हेतु नवीन हाई स्कुल भवन निर्माण कराया जायेगा, ग्राम ओड़ान में अधोसंरचना विकास हेतु 50 लाख रुपए प्रदाय की जायेगी, ग्राम सण्डी में उप तहसील कार्यालय हेतु भवन का निर्माण कराया जायेगा, ग्राम रोहांसी को नगर पंचायत, ओडगन में 33kv सब स्टेशन के स्थापना की घोषणा, ओडान में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की घोषणा, पलारी में एसडीएम कार्यालय खोलने की घोषणा, खटियापाटी में मल्लिन नाला पर पुल निर्माण कराया जायेगा, पुटपुरा – घिरघोला- दौनाझर मार्ग लंबाई 3.20 कि.मी. (पुल-पुलिया सहित) का निर्माण कराया जायेगा, चिरचिदा से कसियारा मार्ग लंबाई 2.55 किमी का मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माण कराया जायेगा, प्राथमिक शाला हरदी का पूर्व माध्यमिक शाला में उन्नयन किया जाएगा, हाई स्कूल ग्राम खर्री एवं देवरीकला में भवन निर्माण कराया जायेगा, लवन व लाहोद में अधोसंरचना विकास हेतु 40-40 लाख रूपए प्रदान किया जाएगा, लवन नगर पंचायत में खेल परिसर का निर्माण, कसडोल के बलार बांध का नामकरण पूर्व मंत्री श्री कन्हैया लाल शर्मा के नाम पर किया जाएगा, कसडोल शहर की फोरलेन सड़क पर डिवाइडर निर्माण और विद्युतीकरण किया जाएगा, डमरू उदवहन सिंचाई योजना की घोषणा, लाहोद में विद्युत वितरण केन्द्र और स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की घोषणा सीएम ने की है ।
अब अगर आप कसडोल विधानसभा की बात करें, जिसको पूरे प्रदेश में सबके ज्यादा मतदाता वाला विधानसभा का तमगा हासिल है, तो आप पाएंगे कि बिलाईगढ़ में जहां दो नगर पंचायत की सौगात मिली, वहीं कसडोल विधानसभा में सिर्फ 1 ही नगर पंचायत की सौगात दी गई । बिलाईगढ़ विधानसभा में सरसींवा को तहसील की सौगात मिली लेकिन कसडोल विधानसभा में एक भी नए तहसील की सौगात नहीं मिली । दरअसल, कसडोल विधानसभा में जो प्रमुख गांव या कस्बे है उनमें कटगी, सेल, कसडोल, लवन, लाहौद, अमेरा, पलारी, रोहांसी शामिल हैं । जिनमें कसडोल विधानसभा तीन प्रमुख ब्लॉक कसडोल, लवन और पलारी में विभक्त है । सीएम की घोषणाओं पर अगर आप नजर डालेंगे, तो आपको मिलेगा की लवन और पलारी में घोषणाएं तो ठीक तरीके से हुई लेकिन कसडोल ब्लॉक के साथ शायद इंसाफ नहीं हो पाया ।
कसडोल विधानसभा के लोग काफी मायूस दिखाई दे रहे हैं, क्योंकि कसडोल ब्लॉक के प्रमुख गांव कटगी, सेल और कसडोल में लोगों को उम्मीद थी कि यहाँ कुछ जरूर बड़ी घोषणाएं सीएम करेंगे । लेकिन, अब कटगी और सेल के साथ कसडोल के लोग भी अपने आपको ठगा महसूस कर रहे हैं । हालांकि कसडोल में पहले से सरकारी कार्यालयों की भरमार है । लेकिन, कसडोल ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले गांव कटगी और सेल के रहवासियों को उम्मीद थी की कम से कम महाविद्यालय या स्वामी आत्मानंद विद्यालय की सौगात जरूर मिलेगी । लेकिन, ऐसा नहीं हुआ और सीएम की भेंट-मुलाकात कसडोल विधानसभा से चली गई ।
कसडोल ब्लॉक रहा उपेक्षित
कसडोल ब्लॉक के लिए सीएम ने ज्यादा घोषणाएं नहीं की । खास तौर पर कटगी और सेल ज्यादा उपेक्षा के शिकार हुए । दोनों गांव के लोग गांव को मुख्य सड़क में होने के कारण सीएम से उम्मीद पाले थे कि कसडोल ब्लॉक के इन दोनों बड़े गांवों में सेल में स्वामी आत्मानंद विद्यालय, तो कटगी में महाविद्यालय की सौगात मिलेगी । लेकिन, दोनों बड़े गांवों को कुछ भी नहीं मिल पाया । ऐसे में कटगी और सेल की जनता अपने आपको ठगा महसूस कर रही है । कटगी में चर्चा का विषय है कि कटगी, कसडोल विधानसभा का अंतिम गांव है । इसलिए इस गांव को उपेक्षित किया जा रहा है ।
कसडोल ब्लॉक में कटगी बड़ा गांव है, मेन सड़क में होने के कारण यहाँ लगभग 25 से 30 गांव के लोग निर्भर रहते हैं । पढ़ाई और ईलाज के साथ-साथ व्यवसाय की दृष्टि से कटगी पर कई गांव निर्भर है । लेकिन, गांव की जनता को न तो महाविद्यालय मिल पाया, न ही स्वामी आत्मानंद स्कूल की सौगात मिल पाई, न तो चौकी की सौगात मिल पाई, न तो उपतहसील और न ही नगर पंचायत की सौगात मिल पाई । ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि कटगी की किस तरह से अनदेखी की जा रही है । कटगी के लोगों के मुताबिक कसडोल विधानसभा के अंतिम गांव होने के कारण उन्हें लगता है कि विकास में भी अंतिम नंबर कटगी का ही आएगा ।