CG में पुलिसकर्मी निलंबित : कारोबारी के घर बिना अनुमति छापा मारने गया था कांस्टेबल, जांच में सही पाए जाने पर SP ने किया निलंबित

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

■ कारोबारियों के साथ मिलकर एक कारोबारी को बेवजह किया था परेशान

■ जांच में एसपी ने पाया सही

प्रमोद मिश्रा

 

 

 

सक्ति, 23 दिसंबर 2022

 

सक्ती के बड़े कारोबारी और नेताओं के घर हुई छापेमारी के बाद रूई भंडार संचालक को धमकाने वाले सक्ती थाना मे पदस्थ आरक्षक, नौकरी लगाने के नाम पर ग्रामीण से पांच लाख रुपए लेने वाले जैजैपुर थाना में पदस्थ आरक्षक व अवैध शराब के मामले में पैसा नहीं देने फंसा देने की धमकी देने वाले सक्ती थाना में पदस्थ आरक्षक को एसपी एमआर आहिरे ने जांच के बाद सस्पेंड कर दिया है।

दरअसल, बाराद्वार थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत हरेठी स्थित श्रीनाथ रूई भंडार के संचालक पुष्पेंद्र कुमार देवांगन (28) ने शहर के बड़े कारोबारियों और नेता पर उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत एसपी से की थी। पुष्पेंद्र देवांगन ने एसपी को दी गई शिकायत में बताया था कि अरुण अग्रवाल, अनिल अग्रवाल और श्याम सुंदर अग्रवाल 15 नवंबर को आए और यहां बिना किसी अनुमति के उसके घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक करने लगे। पुष्पेंद्र देवांगन ने आरोप लगाया कि कारोबारियों के साथ सक्ती थाने में पदस्थ आरक्षक भागवत साहू भी था।

जिसने उससे और उनके परिवार वालों से बिना मामला दर्ज हुए पूछताछ की। आरक्षक ने सीसीटीवी फुटेज चेक किया और उसे डिलीट करने की भी कोशिश की। साथ ही सीसीटीवी कैमरे की हार्ड डिस्क को बिना उसकी अनुमति के ले जाने की भी कोशिश की गई। जब उसने ऐसा करने से मना किया, तो आरक्षक ने झूठे मामले में फंसाने की धमकी भी दी। उससे कहा गया कि उसे रेप और चोरी के मामले में फंसा दिया जाएगा। घटना के बाद पुष्पेंद्र ने इसकी शिकायत एसपी से कर सुरक्षा की मांग की थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के निर्देश दिए, इधर जांच प्रतिवेदन के आधार पर आरोप सही पाए जाने पर पुलिस ने आरोपी आरक्षक भागवत साहू को निलंबित करने आदेश जारी किया है।

Share
पढ़ें   NMDC ने फिर से तिमाही के दौरान दिया मजबूत परिणाम, वित्‍त वर्ष 2021 की तीसरी तिमाही में उत्‍कृष्‍ट कार्य निष्‍पादन