नियमतिकरण की मांग : छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी संघ के कर्मचारियों ने CM को ज्ञापन सौंपकर रखी मांग, कसडोल और सोनाखान में CM को सौंपा ज्ञापन

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

बलौदाबाजार, 23 दिसंबर 2022

छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी संघ के कर्मचारियों ने अपने नियमतिकरण की मांग को लेकर सीएम भूपेश बघेल को ज्ञापन सौंपकर नियमतिकरण की मांग की है । दरअसल, सीएम भूपेश बघेल बीते दिनों अपने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के लिए सोनाखान और कसडोल पहुंचे थे । इस दौरान मुख्यमंत्री से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी संघ के कर्मचारियों को प्रबंधकीय अनुदान प्रदाय कर नियमितीकरण करने का मांग पत्र प्रदेश उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष बलौदाबाज़ार मनीराम कैवर्त्त द्वारा सौंपा गया।

 

 

 

मांग पत्र सौपने में कर्मचारी अमृत लाल साहू, रामसागर कैवर्त, किशन पटेल, भरथरीलाल कैवर्त, सुशील मिश्रा, दीपक वर्मा, नोखराम साहू आदि कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा ।

आपको बताते चले छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी संघ के कर्मचारी लंबे समय से अपने नियमतिकरण की मांग सरकार और प्रशासन से कर रहे हैं । अब कर्मचारियों को आस है कि सीएम उनकी मांगों पर जरूर ध्यान देंगे और आने वाले दिनों में उनका नियमतिकरण भी करेंगे ।

Share
पढ़ें   CG में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट में पुलिस की दबिश : संचालक शारिक खान को पुलिस ने किया गिरफ्तार, स्पा सेंटर से 8 लड़कियों का किया गया रेस्क्यू