9 Apr 2025, Wed 4:07:32 PM
Breaking

BJP विधायक दल की बैठक शुरू : शीतकालीन सत्र से पहले बैठक में बनेगी सरकार को घेरने की रणनीति, अजय जामवाल भी कर रहे विधायकों से चर्चा

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 1 जनवरी 2023

छत्तीसगढ़ में कल से शीतकालीन सत्र की शुरुआत होने वाली है । सत्र से एक दिन पहले आज बीजेपी विधायक दल की बैठक नेता प्रतिपक्ष के निवास में शुरू हुई है । इस बैठक में बीजेपी के विधयकों के साथ क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल भी शामिल हुए हैं ।

 

बैठक में सरकार को घेरने की रणनीति बनाई जाएगी । माना जा रहा है कि बीजेपी विधायक सत्र के प्रत्येक दिन स्थगन ला सकती है । आपको बताते चले कि 2 जनवरी से 6 जनवरी तक शीतकालीन सत्र चलेगा ।

भाजपा के मुख्य प्रवक्ता अजय चंद्राकर का कहना है कि कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल है। सरकार से हर मुद्दे पर जवाब मांगा जाएगा। भाजपा का आरोप है कि कांग्रेस ने जनघोषणा पत्र में नियमितीकरण का वादा किया था। चार वर्ष बीत गए, नियमितीकरण नहीं हो सका है। प्रदेश के सभी सरकारी विभागों, निगम-मंडलों में लगभग ढाई लाख कर्मचारी संविदा, दैनिक वेतन भोगी, ठेका, मानदेय और प्लेसमेंट के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। नियमितीकरण और अनुकंपा नियुक्ति को लेकर प्रदेश में लोग आंदोलनरत हैं।

आपको बता दें कि विधानसभा सत्र के लिए 715 सवाल पूछे गए हैं। इधर, आरक्षण संशोधन विधेयक पर राज्यपाल के हस्ताक्षर नहीं होने के विरोध में कांग्रेस तीन जनवरी को साइंस कालेज मैदान से राजभवन तक जन अधिकार रैली निकालने जा रही है। इसमें एक लाख कार्यकर्ताओं और समर्थकों के शामिल होने का दावा किया जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित पूरा मंत्रिमंडल इसमें शामिल होगा।

इस बार शीतकालीन सत्र काफी हंगामेदार रहने का आसार है । क्योंकि, बीजेपी के विधायक सदन में अनियमितीकरण, शराबबन्दी के साथ अनेक मुद्दों पर सरकार को घेरने के लिए तैयार है ।

पढ़ें   बस्तर में पर्यटन को मिलेगा नया आयाम: मुख्यमंत्री ने की टूरिज्म कॉरिडोर और विकास योजनाओं की बड़ी घोषणाएं, सौर समाधान और मनो बस्तर एप्प लॉन्च, माओवादी आतंक खत्म करने का संकल्प

इधर, सीएम भूपेश बघेल ने भी कहा है कि सरकार सदन में विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है ।

 

Share

 

 

 

 

 

You Missed