बिलासपुर में चली गोली : आरोपियों की पहचान बताने वाले को मिलेगा 5 हज़ार का ईनाम, SP पारुल माथुर ने 15 सदस्यीय जांच टीम का किया गठन

CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर बिलासपुर

प्रमोद मिश्रा।

 

बिलासपुर, 05 जनवरी 2022

 

 

छत्तीसगढ़ की न्यायधानी माने जाने वाली बिलासपुर के पेट्रोल पंप में गोली चलाने वाले बदमाशों की पुलिस अब तक पहचान तक नहीं कर पाई है। नाकाम पुलिस ने आरोपियों की जानकारी देने वालों के लिए पांच हजार रुपए इनाम की घोषणा की है। वहीं, SSP पारुल माथुर ने आरोपियों की तलाश के लिए 15 सदस्यीय टीम बनाई है। कोटा थाना क्षेत्र के लोरमी रोड स्थित पेट्रोल पंप में तीन नकाबपोश बदमाशों ने कट्‌टे से फायरिंग कर लूट की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया था।

मंगलवार की रात लखोदना और चंगोरी के बीच पुष्कर पेट्रोल पंप में लूट की वारदात को अंजाम देने बाइक सवार तीन नकाबपोश युवक पहुंचे थे। इस दौरान हड़बड़ी में एक युवक ने हाथ में रखे कट्‌टे से जमीन में फायरिंग कर दिया, जिसके बाद पेट्रोल पंप कर्मी दहशत में आ गए। युवक ने कट्‌टे से दूसरी गोली लोड करने का प्रयास किया। लेकिन, दूसरा राउंड लोड नहीं कर सका। इस बीच पकड़े जाने के डर से युवक बाइक लेकर फरार हो गए।

SSP पहुंची गांव, पुलिस अफसरों को दिए दिशानिर्देश

इधर, इस घटना के दूसरे दिन SSP पारुल माथुर घटनास्थल पहुंची, जहां उन्होंने पेट्रोल पंप कर्मियों से पूछताछ की। इसके साथ ही उन्होंने सीसीटीवी फुटेज दिखाकर आसपास के ग्रामीणों से जानकारी लेने के निर्देश दिए। उन्होंने बदमाशों की तलाश के लिए एएसपी राहुल देव शर्मा के नेतृत्व में 15 सदस्यी टीम का गठन भी किया है। टीम में एसडीओपी आशीष अरोरा, कोटा थाना प्रभारी दिनेश चंद्रा, एसीसीयू के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र वैष्णव, एसआइ यूएन शांत कुमार साहू, अजय वारे, प्रभाकर तिवारी, प्रधान आरक्षक नीलाकर सेठ, बलबीर सिंह, आरक्षक निखिल जाधव, दीपक यादव, गोविंद शर्मा, विरेंद्र गंधर्व, रवि श्रीवास, मिथलेश सोनवानी, दीप कंवर शामिल है।

पढ़ें   आंजनेय विश्वविद्यालय में गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर "अगर गांधी नहीं होते तो" विषय पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

 

पहचान बताने वाले को मिलेगा इनाम

पेट्रोल पंप में लूट के प्रयास के मामले में पुलिस और साइबर सेल की टीम आरोपित की तलाश कर रही है। वहीं, इस मामले में SSP पारुल माथुर ने बदमाशों की सूचना देने वालों के लिए पांच हजार रुपए इनाम की घोषणा भी की है। उन्होंने बताया कि बदमाशों की सूचना देने वालों का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

 

Share