अमित शाह आज छत्तीसगढ़ में : कोरबा में आम सभा को करेंगे संबोधित, मां सर्व मंगला का आशीर्वाद भी लेंगे, देखें अमित शाह का शेड्यूल

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर राजनीति रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 07 जनवरी 2022

छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम के लिहाज से ठंड बढ़ते जा रहा है । लेकिन, आरक्षण और धर्मांतरण के मामले को लेकर प्रदेश की सियासत काफी गर्म है । और इस गर्मी को और बढाने के लिए आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं । दरअसल, छत्तीसगढ़ की दो लोकसभा सीटें कोरबा और बस्तर में हार का सामना करना पड़ा था। अमित शाह शनिवार को दोपहर 2 बजे BSF के विशेष विमान से रायपुर पहुंचेंगे, और वहां से कोरबा के लिए रवाना होंगे।

 

 

 

BSF के हेलिकॉप्टर से कोरबा जाएंगे

रायपुर एयरपोर्ट से वे सीधे बीएसएफ के हेलिकॉप्टर से कोरबा जाएंगे। वहां मां सर्व मंगला का अशीर्वाद लेने के बाद वे इंदिरा स्टेडियम में आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा वे कोरबा लोकसभा क्षेत्र के कोर ग्रुप की बैठक भी लेंगे। कुछ माह पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी कोरबा का दौरा कर चुके हैं। आने वाले समय में बस्तर में भी केंद्रीय मंत्रियों का दौरा होना है।

तैयारी में जुटे संगठन जिले

कोरबा लोकसभा के अंतर्गत आने वाले चार संगठन जिले के भाजपा कार्यकर्ता केंद्रीय मंत्री अमित शाह के दौरे की तैयारियों में जुटे हैं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरूण साव ने गुरुवार को तैयारियों का जायजा लिया। साव ने बताया कि सीएसईबी के हेलीपैड पर उतरने के बाद शाह मां सर्वमंगला के दर्शन के लिए जाएंगे।

निरीक्षण करते अरुण साव

जनसभा को करेंगे संबोधित

वहां से स्टेडियम में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। सभा के बाद वे पंचवटी में कोरबा लोकसभा के पार्टी के कोर ग्रुप की बैठक लेंगे। साव ने कहा कि चारों संगठनात्मक जिले के सभी मंडलों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और जनसामान्य शाह को सुनने के लिए आएंगे। यह कार्यक्रम ऊर्जा नगरी के इतिहास में दर्ज होगा।

पढ़ें   दिनदहाड़े कारोबारी पर फायरिंग, अस्पताल में भर्ती, आरोपी गिरफ्तार

ओम माथुर और नितिन नवीन पहुंचे रायपुर

बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर तीन दिवसीय प्रवास पर शुक्रवार शाम रायपुर पहुंचे हैं। प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन पहले ही रायपुर पहुंच चुके हैं। शाह के दौरे की तैयारियों के मद्देनजर क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल और पवन साय पहले से ही कोरबा में हैं। वे चारों विस क्षेत्र के राजनीतिक परिस्थितियों और मुद्दों पर नेताओं से चर्चा कर रहे हैं ।

चार महीने में गृहमंत्री अमित शाह का दूसरा दौरा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का चार महीने में छत्तीसगढ़ का ये दूसरा दौरा है। इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह 27 अगस्त को रायपुर पहुंचे थे। जहां भाजपा की ओर से आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर केंद्रित किताब पर चर्चा में शामिल हुए थे। इसके साथ राष्ट्रीय जांच एजेंसी-NIA के कार्यालय का भी उद्घाटन किए थे।

 

Share