7 Apr 2025, Mon 9:35:25 AM
Breaking

वीडियो देखें, जब रायपुर में कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ता हुए आमने-सामने : चौपाटी के विरोध में बैठे राजेश मूणत के धरनास्थल के सामने हुई झड़प, बीजेपी कार्यकर्ता FIR लिखवाने पहुंचे थाने

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 08 जनवरी 2022

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज एक अलग ही तस्वीर देखने को मिली, जब कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ता एक-दूसरे के आमने-सामने हो गए और दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं में झड़प भी हो गई । दरअसल,  प्रदेश के पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता राजेश मूणत चौपाटी के विरोध में साइंस कॉलेज के पास धरना दे रहे हैं । ठीक उसी के सामने एनएसयूआई के कार्यकर्ता चौपाटी के समर्थन में रैली निकालकर नालंदा परिसर की ओर बढ़ रहे थे । एनएसयूआई की रैली जब विरोध प्रदर्शन स्थल के सामने पहुंची तो दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं में विवाद की स्थिति निर्मित हो गई । बीजेपी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि इस दौरान बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने मारपीट भी की है । बीजेपी कार्यकर्ताओं ने यह आरोप लगाया कि पुलिस के संरक्षण में यह पूरी घटना हुई है । फिलहाल बीजेपी के कार्यकर्ता सरस्वती नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने गए पहुंचे हुए हैं ।

 

देखें वीडियो

Share
पढ़ें   CG में कोरोना अलर्ट : विदेश से आये 18 लोगों को 7 दिन होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश, कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने ली बैठक

 

 

 

 

 

You Missed