रायपुर में भारत और न्यूजीलैंड का अंतर्राष्ट्रीय मैच : 11 तारीख से ऑनलाइन मिलेगी टिकट, विद्यार्थियों को 300 में मिलेगी टिकट, पढ़ें क्या होगा रेट और कहां मिलेगी टिकट?

Exclusive Latest खेल छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 09 जनवरी 2022

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 21 जनवरी को होने वाले भारत और न्यूजीलैंड मैच के अंतर्राष्ट्रीय मैच को लेकर आज छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की । एसोसिएशन के विजय शाह ने मैच के बारे में जानकारी देते बताया कि 11 तारीख को शाम 4 बजे से ऑनलाइन टिकट मिलना शुरू हो जाएगी । ऑनलाइन टिकट Paytm के माध्यम से मिलेगी । शाह ने जानकारी देते बताया कि शुरू के तीन दिन बुक किये गए टिकट पर घर पहुंच सेवा उपलब्ध होगी ।

 

 

 

शाह ने जानकारी देते बताया कि स्टूडेंट के लिए 300 रुपये की दर निर्धारित की गई है । आपको बता दे कि 1500 स्टूडेंट्स को ही टिकट मिलेगा और ऑफलाइन टिकट ही मिलेगा । टिकट RDCA में ही मिलेगा ।


शाह ने जानकारी देते बताया कि Rdca में टिकट काउंटर बनाये गए हैं । जिनमें 500,1000,1250, 1500 रुपये में टिकट मिलेंगे । वहीं सिल्वर 5000, गोल्ड 6000, प्लेटिनम 7500 और कॉर्पोरेट 10000 रुपये में मिलेगा ।  टिकट काउंटर ऑफलाइन जहां मिलेंगे उसको लेकर जल्द ही फैसला लिया जाएगा ।  शाह ने बताया कक RDCA में ही टिकट मिलेगा । फर्स्ट come फर्स्ट सर्व के हिसाब से मिलेगा टिकट

शाह ने बताया कि 19 तारीख को दोनों टीम के खिलाड़ी आएंगे । 20 को प्रैक्टिस करेंगे और 21 को मैच का आयोजन होगा । दो साल तक के बच्चों को फ्री में एंट्री मिलेगी ।

Share
पढ़ें   वर्ल्ड यूथ फेस्टिवल रूस में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे, छत्तीसगढ़ के युवा