क्रिकेट प्रतियोगिता : ग्राम करेली छोटी में हुआ क्रिकेट का समापन, ग्राम नारी के युवा टीम ने मारी बाजी

Latest खेल छत्तीसगढ़

धनेश्वर बंटी सिन्हा

धमतरी, 09 जनवरी 2023

मगरलोड विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम करेली छोटी में युवा क्रिकेट क्लब टीम का समापन हुआ, जिसमें प्रमुख अतिथि के रूप में चेतन साहू जिला महामंत्री भाजपा युवामोर्चा धमतरी, दीपा साहू जनपद सदस्य मगरलोड ,आरती नगारची सरपंच ड्रा परमेश्वर साहू मण्डल उपाध्यक्ष किसान मोर्चा,बुथ अध्यक्ष फग्गू राम,लखन साहू ,साहू समाज अध्यक्ष, प्रेमा साहू सहित ग्राम के पंच व वरिष्ठ जन उपस्थित रहे । जिसमे प्रथम इनाम के विजेता 15001 युवा क्रिकेट टीम नारी रहे , दूसरा इनाम के विजेता 10001 रुपये नगर पंचायत मगरलोड युवा क्रिकेट क्लब ने प्राप्त किया ।

 

 

 

वही अतिथि उदबोधन के रूप जिला महामंत्री चेतन साहू ने बताया की युवा चाहे तो हर मुकाम हासिल कर सकता है, बस दृढ़ संकल्प ओर कार्य को करने का जुनून होना चाहिए ये युवा ही जो देश की दिशा और दशा बदल सकता है चाहे वो किसी भी क्षेत्र में कार्य करें तो निश्चित ही विजय प्राप्त होगा । डॉ. परमेश्वर साहू ने सभी विजयी टीम को बहुत बहुत बधाई प्रेसित किया और खेल को महत्व को समझाये साथ ही दीपा साहू ने युवाओ को खेल से जोड़ने की बात कहते हुए कहा कि शरीरिक रुप मजबूत होने के लिए क्रिकेट का खेल जरूरी है,हर खेल में युवा आगे बढ़े ।

उक्त कार्यक्रम में ग्राम के प्रमुख लोग टेमन साहू,गजेंद्र साहू,दीपक साहू,गज्जू साहु, त्रिलोक,नन्दू,रिक्कू सहित युवा क्रिकेट टीम के समस्त साथी गण मौजूद रहे।

Share
पढ़ें   कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है जीवित्पुत्रिका पर्व, ये है पूजन का शुभ मुहूर्त