भेंट-मुलाकात : पाली तानाखार विधानसभा के ग्राम पिपरिया में CM ने ली सरकारी योजनाओं की जानकारी, CM की घोषणा से गदगद हुए क्षेत्रवासी, देखें CM की घोषणाएं

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ राजनीति रायपुर

प्रमोद मिश्रा

कोरबा, 13 जनवरी 2022

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने बहुप्रतीक्षित भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरे पर आज कोरबा जिले के पाली तानाखार धानसभा पहुंचे, जहां पाली तानाखार विधानसभा के ग्राम पिपरिया में आयोजित भेंट-मुलाकात में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल में ग्रामीणों को विकास कार्यों की सौगात दी ।

 

 

 

CM द्वारा की गई घोषणाएं :-

1. ग्राम पिपरिया में देवगुड़ी समेत कुल 25 देवगुड़ियों का निर्माण करवाया जायेगा।

2. ग्राम पिपरिया के प्रमुख हाट-बाजार में शेड निर्माण कराया जायेगा।

3. ग्राम पिपरिया में नवीन बालक छात्रावास खोला जायेगा।

4. पसान में जिला सहकारी बैंक के शाखा की स्थापना की जायेगी।

5. अमझर से जरौंधा सीमा (MCB) तक सड़क निर्माण कराया जायेगा।

6. ग्राम पंचायत अरसिया में पेयजल की व्यवस्था की जाएगी।

7. मोरगा में 36 के.वी. विद्युत सब स्टेशन की स्थापना की जायेगी।

8. कोरबी एवं घुचापुर में हाथी प्रभावित क्षेत्रों हेतु रेस्क्यु सेंटर की स्थापना की जायेगी।

9. नगर पंचायत पाली में मंगल भवन का निर्माण कराया जायेगा।

10. कापूबहरा में पुल निर्माण की घोषणा।

11. तुलबुल (कर्री) में पुल निर्माण की घोषणा।

12. ग्राम पिपरिया में मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना के संचालन की घोषणा।

Share
पढ़ें   पेंड्रा ब्रेकिंग : दो ग्रामीणों की जान लेने और पांच पर हमला करने वाले घायल भालू की कानन पेंडारी में उपचार के दौरान मौत, टंगिया से हमले के गहरे निशानों के साथ किया गया अंतिम संस्कार