पीयूष गुप्ता
बलरामपुर, 16 जनवरी 2022
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में 14 जनवरी से तातापानी महोत्सव की शुरुआत हुई । शुभारंभ के मौके पर फिर एक बार ऐसी तस्वीर निकलकर सामने आई, जो बतला रही है कि कांग्रेस में गुटबाजी अभी खत्म नहीं हुई है। दरअसल, बलरामपुर जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल तातापानी महोत्सव का छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा शुभारंभ किया गया । इस दौरान मंच पे लगे फ्लेक्सी से पैलेस समर्थक विधायकों का फोटो नहीं लगे होने के कारण मंच से ही सामरी विधायक एवं संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने अपने गहरी नाराजगी व्यक्त कर दी । इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है ।
गौरतलब है कि प्रत्येक वर्ष 14 जनवरी को मकर सक्रांति के शुभ अवसर पर तातापानी महोत्सव का आयोजन किया जाता है, इसी कड़ी में 2023 में आयोजित तातापानी महोत्सव में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं कैबिनेट के अन्य मंत्री मंच पर बैठे हुए थे । इसी दौरान सामरी विधायक चिंतामणि महाराज ने अपने उद्बोधन के दौरान बहुत ही दर्द भरे लहजे में मुख्यमंत्री को अवगत कराया की यह कार्यक्रम जिला स्तरीय कार्यक्रम है और बलरामपुर जिले में ढाई विधानसभा आते हैं, और सभी जगह कांग्रेस के विधायक निर्वाचित जबकि मंच वाले फ्लेक्सी पर मुख्यमंत्री के साथ सिर्फ एक ही विधयाक का फोटो लगा हैं, जिससे हमारे निर्वाचन क्षेत्र सामरी से आए हमारे कार्यकर्ताओं में काफी नाराजगी दिख रही है।
मुख्यमंत्री ने किया नजर अंदाज
भरे मंच से उद्बोधन के दौरान की गई इस शिकायत के बाद क्षेत्र में कई तरह के चर्चा शुरू हो चुकी है । मुख्यमंत्री ने इस शिकायत को नजरअंदाज करते हुए आगे के कार्यक्रमों को यथावत करते रहे ।
हजारों की भीड़ के बीच मुख्यमंत्री शिकायत
चिन्तामणि महाराज एक सुलझे विधायक में गिने जाते हैं फिर भी हजारों के भीड़ में भरे मंच से मुख्यमंत्री से इस तरह की शिकायत किया जाना और मुख्यमंत्री का इसपर कुछ नहीं बोलना चर्चा का विषय है ।
इस विषय पर क्या बोले चिंतामणि महाराज?
इस विषय पर मीडिया24 न्यूज़ ने भी दूरभाष के जरिये चिंतामणि महाराज से बात की । इस विषय ओर चिंतामणि महाराज का कहना है कि फ्लेक्स में तस्वीर लगे या न लगे मुझे कोई ज्यादा मतलब रहता नहीं है । लेकिन, मेरे समर्थित कार्यकर्ताओं ने इसपर नाराजगी जताई, तो मुझे सीएम के सामने बात रखना पड़ा । चिंतामणि महाराज ने आगे कहा कि कई व्हाट्सअप ग्रुप में टी एस जिंदाबाद के नारे लगे वाली बात सामने आ रही लेकिन हमने कई लोगों से बात की तो उनका कहना है कि ऐसा कोई भी नारा नहीं लगा है ।