पंडित धीरेंद्र शास्त्री महाराज के समर्थन में उतरा बजरंग दल, उत्तर बस्तर कांकेर के विजय जैन ने कहा – ‘ईंट का जवाब पत्थर से देंगे’

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर राजनीति रायपुर

धनेश्वर बंटी सिन्हा

केकांकेर, 22 जनवरी 2023

उत्तर बस्तर बजरंग दल विजय जैन ने बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में कहा की छत्तीसगढ़ में कोई माई का लाल नही जो हिंदुत्व को समाप्त कर सके । सम्पूर्ण राष्ट्र में सत्संग और प्रवचन कराने वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी ने हमेशा अपने मंच से धर्मांतरण और हिंदू विरोधी शक्तियों को ललकारा है और खुलकर खुले मंच से सारी चुनौतियों का सामना किया है ।

 

 

 

छत्तीसगढ़ की पावन भूमि में जब पंडित धीरेन्द्र शास्त्री महाराज का आगमन हुआ है तो हिंदू धर्म के विरुद्ध हमेशा जहर उगलने वाले नंद कुमार बघेल जी उनके विरोध में खड़े हुए।

बजरंग दल के विजय जैन ने कहा की नंद कुमार बघेल का खेल हिन्दू समाज अच्छे से जानता है दुर्भाग्य है एक तरफ सनातन हिंदू के समक्ष बड़ी बड़ी चुनौती है। दूसरी तरफ नंद बघेल समाज में हिंदू धर्म के विरुद्ध जहर फैलाने का काम कर रहे है यदि, हम आज शास्त्री जी के समर्थन में नही आए तो कोई संत महात्मा कल धर्म को बचाने सामने नही नही आयेगा और हिंदू धर्म परंपरा और संस्कृति को बचाने में उसकी ख्याति को बढ़ाने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। वही विजय जैन ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा है की, रहा सवाल नंद कुमार बघेल जैसे लोगो की तो वे प्रारंभ से ही सनातन समाज सनातन धर्म और उनके परंपरा और संस्कृति के विरुद्ध रहे है और। न उनकी बात को कोई गंभीरता से लेता है बजरंगदल छत्तीसगढ़ इस विषय को लेकर अति गंभीर है और किसी भी तरह से यदि उनके इस पावन आयोजन में कोई भी हिन्दू विरोधी व्यवधान उत्पन्न करता है, तो बजरंगदल ईट का जवाब पत्थर से देना जानता है ।

पढ़ें   नवाचार आयोग के अध्यक्ष विवेक ढांड ने व्यक्तिगत कारणों से अपने पद से दिया इस्तीफा

विजय जैन ने आगे बताया की कांकेर में धर्मांतरण पर लगाम कसने के लिए साधु संतो की एक बड़ी धर्म महासभा आयोजित करने के विषय पर कार्य योजना बन रही है, जिसकी बैठक हेतु सर्व सनातन समाज को आहूत किया जाएगा यह सत्य है की समाज में फैली कुरीतियों का अंत केवल संत ही अपने प्रवचनों से जागरण कर सकता है । हम इनकी अहमियत को अस्वीकार नहीं कर सकते हम सबको इनके समर्थन में आगे आना होगा ।

Share