ब्यूरो रिपोर्ट
रायपुर, 23 जनवरी 2023
छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज पंजीयन क्रमांक 5066 का आदर्श विवाह एवं युवक युवती परिचय सम्मेलन महादेव घाट रायपुर में कल संपन्न हुआ । इस दौरान छत्तीसगढ़ शासन के पिछड़ा वर्ग प्रधिकरण के उपाध्यक्ष एवं चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव एवं रायपुर विधायक एवं संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन विकास उपाध्याय के मुख्यातिथ्य में एवं प्रदेश अध्यक्ष जगनिक यादव के अध्यक्षता में कृष्ण भगवान की आरती एवं छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत अरपा पैरी के धार के गीत से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
अति विशिष्ट अतिथि में बाल संरक्षण सदस्य छत्तीसगढ़ शासन आशा संतोष यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष भगत यादव, युवा अध्यक्ष केशव यादव, संरक्षण गौसेवक गौकरण यादव, रायपुर नगर अध्यक्ष एवं प्रदेश सचिव सुंदर यादव, महासमुन्द जिला अध्यक्ष राजू यादव, आरती यादव रायगढ़ अध्यक्ष, सुरेंद्र यादव बलौदाबाजार अध्यक्ष, सीताराम यादव दुर्ग अध्यक्ष, मनोज यादव, चंद राम यादव,धनेश यादव, सुनीता यादव, मनोज भावरिया, सोहन यादव, पुष्कर यादव, छगन यादव, प्रीतम यादव, पतित यादव,लालाराम यादव, प्यारे लाल यादव, शिवा यादव, आरती यादव , संतोष यादव, प्रदेश के समस्त यादव समाज के लोग मौजूद रहे ।
छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज के मंच में 9 जोड़े वर-वधुओं को समाज के प्रबुद्धजन एवं अतिथियों दौरा उपहार एवं आशीर्वाद दिया गया । यादव समाज से आने वाले विधायक रामकुमार यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज समाज के कारण ही गाय, गरू चराने वाला आज विधायक बना है, समाज की संगठन एवं एकता के कारण ही यह कार्य सफल हुआ है । रामकुमार यादव ने सभी जोड़ो को एक-एक सायकल सभी नवदम्पति को उपहार भी दिया । मुख्यातिथ्य ने छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज का कैलेंडर राम यादव द्वारा विमोचन किया।
कार्यक्रम में सभी प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का सम्मान प्रशस्ति पत्र एवं शाल श्री फल द्वारा किया गया।