10 Apr 2025, Thu 8:09:39 PM
Breaking

CG में पत्रकारों की एकता काम आई : पत्रकार के घर में घुस कर अश्लील गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी देने वाले तीन लोगों पर FIR दर्ज, खबर प्रकाशन के बाद मिली थी धमकी

प्रसेनजीत साहा
पखांजूर, 01 फरवरी 2023

पत्रकार के घर में घुस कर अश्लिल गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी देने वाले तीन लोगों पर पखांजुर थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है, आपको बता दे की कांकेर जिले के परलकोट पत्रकार संघ के सदस्य पखांजुर नव भारत अखबार के संवाददाता पीयूष मंडल द्वारा पखांजुर क्षेत्र के पुरुषोत्तमनगर ग्रामपंचायत में संचालित डामर प्लांट से निकला जहरीला धुंआ एवं छत्तीसगढ़ में डामर मिक्सिम कर महाराष्ट्र राज्य में सड़क निर्माण कार्य करने की समाचार कवरेज करने से नाराज संरक्षक प्रेम दास, पुरुषोत्तम, नगर पंचायत के सरपंच पति प्रतिष माली एवं सुकुमार माझी द्वारा संवाददाता पीयूष मंडल के घर में घुसकर अश्लील गाली गलौच एवं जान से मारने की धमकी दी है । संवाददाता पीयूष मंडल ने परलकोट पत्रकार संघ को मामले की जानकारी लिखित रूप से दिया था, जिसपर परलकोट पत्रकार संघ द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए पखांजुर थाना प्रभारी देशमुख मोरध्वज से मिल कर लिखित शिकायत किया गया है मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए पखांजुर थाना प्रभारी देशमुख मोरध्वज ने एफआईआर दर्ज कर लिया एव जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया है।

Share
पढ़ें   UNLOCK RAIPUR : जिला कलेक्टर ने जारी किया आदेश खुलेंगे रेस्टोरेंट, शादियों के लिए मिलेंगी विशेष छूट.. पढ़िए आदेश

 

 

 

 

 

 

You Missed