28 Apr 2025, Mon 10:56:51 AM
Breaking

रायपुर में फिल्मी कलाकार दिखाएंगे क्रिकेट में जलवा : 18 और 19 फरवरी को फिल्मी सितारों के बीच होगा मुकाबला, सोनू सूद, रितेश देशमुख के साथ 150 फिल्मी स्टार खेलेंगे क्रिकेट

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 08 फरवरी 2023

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग के फाउंडर और डायरेक्टर श्रीनिवासन ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को 18 और 19 फरवरी को रायपुर में आयोजित सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का आमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री ने इसके लिए उन्हें धन्यवाद दिया।

 

श्रीनिवासन के साथ आए आनंद बिहारी यादव ने बताया कि सीसीएल में लगभग 150 फिल्मी कलाकार भाग लेंगें। इनके बीच बनी टीम के मध्य ही मुकाबला होगा। उन्होंने बताया कि इस लीग में  सोनू सूद, मनोज तिवारी, दिनेश लाल यादव, रितेश देशमुख, बॉबी देवल, सोहैल खान, वेंकटेश और किच्चा सुदीप सहित अन्य फिल्म कलाकार भाग लेंगे।

Share
पढ़ें   छत्तीसगढ़: उप मुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव आज नई दिल्ली प्रवास पर

 

 

 

 

 

You Missed