प्रसेनजीत साहा
पखांजूर, 10 फरवरी 2023
अंतागढ़ विधायक अनूप नाग ने बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की बैठक ली। इस दौरान क्षेत्र के किसानों ने विधायक को सीधे फोन करके एक समस्या से अवगत कराया है कि आजकल उनका बिजली बिल अधिक आ रहा है और मीटर रीडिंग में गड़बड़ी होने की संभावना भी है। लेकिन विद्युत विभाग कुछ भी कदम नहीं उठा रही है। साथ ही क्षेत्र की जनता की भी शिकायत थी कि उनके बिजली बिल भी अधिक आ रहे हैं। मामला गंभीर होता देख विधायक स्वयं ही बिजली ऑफिस पहुंच गये, जहां पर विधायक ने अधिकारीयों के साथ बैठक कर बातचीत की और पता लगाया कि वास्तव में क्या मामला है कि इतना अधिक बिजली बिल आने क्या मुख्य कारण क्या है। बैठक संपन्न होने के बाद विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द इस समस्या का निराकरण करें। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि जनता और किसानों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए, किसान हमारे अन्नदाता है उनकी परेशानी मेरी परेशानी है। विधायक नाग ने कहा कि जल्द से जल्द जनता का भी समस्या का निराकरण हो जाएगा लेकिन मेरी ओर से आपको अपील है कि बिजली बिल समय पर भुगतान करें और जिस किसी का बिजली बिल में गड़बड़ी हो वह तुरंत आकर बिजली ऑफिस में बिल को सुधार ले या रीडिंग संबंधी कुछ भी शिकायत हो तो विद्युत विभाग के ऑफिस मे आकर अधिकारी से संपर्क जरूर करें ।