जिम्मेदार कौन? : गरीबों के हक पर डाला जा रहा है डाका, हितग्राहियों को नही मिल रहा हक का पूरा राशन, पढ़िए पखांजूर से प्रसेनजीत साहा की खास रिपोर्ट

Bureaucracy CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

प्रसेनजीत साहा

पखांजूर, 21 फरवरी 2023

कांकेर जिले में गरीबो के हक पर डाका डाला जा रहा है, यहां हितग्राहियों को उनके हक का पूरा राशन नहीं मिल रहा है । दरअसल, पानावार राशन दुकान में राशन को लेकर बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। जहाँ हितग्राहियों को अतिरिक्त चावल मिलना था पर हितग्राहियों को अतिरिक्त चावल नही दिया गया साथ ही प्रति माह चना, गुड़ 2 किलो मिलना था उसमें भी हेराफेरी किया जा रहा है। हितग्राहियों को मिलने वाले राशन में कटौती कर दुकान तक भेज रहे हैं, जिसके चलते गरीबो को शासन से मिलने वाले राशन प्राप्त रूप से नही मिल पा रहा है। गरीबो के राशन को लेकर अधिकारी बड़ा खेल खेल रहे है जिसके चलते गरीबो को राशन कम मिल रहा है। इस पर दुकान संचालक द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने कहाँ आगे से जैसा आबंटन होता हैं उसी अनुसार दिया जाता है।

 

 

 

आपको बता दे कि अक्टूबर महीने में हितग्राहियों को प्रति व्यक्ति 5 किलो अतिरिक्त चावल दिया जाना था। जैसे किसी परिवार में अगर 4 सदस्य हैं तो 5 किलो के हिसाब से 20 किलो चावल ज्यादा दिया जाना था पर हितग्राहियों को वहाँ चावल नही बांटा गया, आखिरकार गरीबो के राशन पर किसके द्वारा डाका डाला जा रहा है, यह तो जांच के बाद ही खुलासा हो पायेगा।

Share
पढ़ें   नहीं बदले जाएंगे सन्निमार्ण कर्मकार मंडल के अध्यक्ष : एक दिन पहले जारी हुए आदेश को किया गया निरस्त, सन्नी अग्रवाल ही रहेंगे अध्यक्ष, बाकी सदस्यों के भी बदलाव पर रोक