पखांजूर में श्रीश्री ठाकुर रामकृष्ण परमहंस देव का 188 वां जयंती मनाया गया, बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल

Latest आस्था छत्तीसगढ़

प्रसेनजीत साहा
पखांजूर, 21 फरवरी 2023

प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी परलकोट क्षेत्र के पखांजूर मे रामकृष्ण आश्रम में रामकृष्ण परमहंस देव का 188 वां जन्मोत्सव मनाया गया। जिसमें परोलकोट क्षेत्र के विभिन्न गांव से हजारों के संख्या में भक्तों ने पखांजूर रामकृष्ण आश्रम पहुचकर मेले में भाग लिया। नारायणपुर रामकृष्ण मिशन आश्रम के प्रमुख वक्ता एवं रामकृष्ण आश्रम नारायणपुर के सह सचिव स्वामी अनुभावानन्द जी महाराज पहुचे। कार्यक्रम की शुरुआत में नगरपंचायत पखांजूर की ओर 3 लाख रुपये का रंगमंच का भूमि पूजन किया गया एवं वार्ड क्र.13 के पार्षद श्रीमती संध्या हालदार, पार्षद बापी शील की ओर से एक लाख रूपये की सेड निर्माण के लिये दान किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि स्वामी अनुभवानन्द जी महाराज, नगर पंचायत अध्यक्ष बप्पा गांगुली, विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत उपाध्यक्ष मायारानी सरकार, वार्ड क्र. 2 के पार्षद विकास पाल, श्री रामकृष्ण आश्रम के अध्यक्ष टूलु भट्टाचार्य, कांग्रेस नेता राजदीप हालदार, कांग्रेस नेता रूप सिँह पोटाई, पार्षद गण उपस्थित रहे। सुबह मंगल आरती प्रातः 5:30 बजे, विशेष पूजनुष्ठान सुबह 8:30 बजे, नगर भ्रमण सुबह 11:10 बजे, पुष्पांजलि दोपहर 12 बजे, महाप्रसाद वितरण दोपहर 01:30 बजे से शाम 5 बजे तक, प्रदावाली किर्तन दोपहर 2 बजे से, संध्या आरती 6:30 बजे, धर्मीय अनुष्ठान 7 बजे से कार्यक्रम किया गया ।

इनकी रही उपस्थिति

 

 

 

पखांजुर रामकृष्ण आश्रम की अध्यक्ष अभिजीत भट्टाचार्य, सचिव प्रबीर कुमार बाला, कोषाध्यक्ष सुरुसित पॉल, उपाध्यक्ष सुशान्त चक्रबर्ती, सहसचिव कुलेश्वर वर्मन एवं सभी सदस्योंगण सुशील हालदार, बिपुल घोष, प्रणव कीर्तनिया, श्रीमती चंचला कीर्तनिया, श्रीमती अंजलि दास, रसिक सरकार, तारक सरदार, कृष्ण समद्दार, तारक साहा, तापस दत्त, आलोक बिस्वास, स्कूल संचालक अध्यक्ष सुभाष मंडल, सचिव सुपद सरकार, हाबु दास, परितोष दास एवं हजारों की संख्या में भक्त उपस्थित रहे।

Share
पढ़ें   माओवादियों प्रेस नोट जारी कर काकुर में हुई पुलिस नक्सली मुठभेड़ को बताया फर्जी, 6 नक्सलियों व 4 ग्रामीण की हुई थीं मौत