राज्य के बजट पर बीजेपी हमलावर : प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बजट को बताया निराशाजनक, साव बोले : “भरोसा तोड़ने वाले घर बैठने तैयार रहें”

Latest छत्तीसगढ़ राजनीति रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 06 मार्च 2023

छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद अरुण साव ने राज्य के बजट को भरोसा तोड़ने वाला बजट करार देते हुए कहा है कि बजट में हर वर्ग को छला गया है। सरकार ने वादाखिलाफी के नए कीर्तिमान रच दिए हैं। जनता का भरोसा तोड़ने वाले अब घर बैठने तैयार रहें।

 

 

 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार भरोसे के संकट से जूझ रही है। इसलिए बजट से पहले ही इस बजट को भरोसे का बजट बताते हुए भरपूर प्रचार किया गया। बजट के पहले ही बजट को भरोसे का बताने के लिए आखिर सरकार को करोड़ों रुपए विज्ञापन पर व्यय करने की जरूरत क्यों पड़ गई। भरोसा तो सरकार का काम देखकर होता है। सरकार ने कोई काम चार साल में नहीं किया, तब जनता को भरोसा कैसे हो सकता है। जब बजट पेश हुआ तो स्पष्ट हो गया कि सरकार जिस तरह 4 साल से जनता को धोखा देती आ रही है,उसी प्रकार अपने अंतिम बजट में भी उसने इसी कार्यक्रम को जारी रखा। सरकार का यह अंतिम बजट आ गया है और कांग्रेस सरकार की सारी स्थिति इस बजट ने स्पष्ट कर दी है कि यह सरकार जनता को कुछ देने वाली नहीं है। 5 साल पहले जो वादे किए थे, सारे के सारे वादे वहीं रह गए। हर साल बजट के पहले झूठ बोला गया और अब तो समय ही नहीं। सरकार के वादों और इरादों का कच्चा चिट्ठा सामने है। प्रदेश की जनता को इस बजट से जो भी उम्मीद थी, वह सब समाप्त हो गई। वैसे भी जनता को यह आभास था कि कांग्रेस की सरकार सिर्फ समय काट रही है और जब चुनाव को माह शेष रह गए हैं तो जनता से धोखाधड़ी करने वाला बजट दिया गया है। जिन्होंने साढ़े 4 साल तक कुछ नहीं किया, वे अब गिने-चुने 6 माह में क्या करेंगे। कांग्रेस जानती है कि अब जाने वाली है और जाते-जाते भी जनता को ठगने का काम कर गई है।

पढ़ें   सेमिनार : कलिंगा विश्वविद्यालय में "भारत में अनौपचारिक क्षेत्रों में महिला श्रमिकों की स्थिति" पर राष्ट्रीय वेबिनार का हुआ आयोजन, महिलाओं की स्तिथि पर हुई गहन चर्चा

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद अरुण साव ने कहा कि बजट में शराबबंदी के लिए कोई प्रावधान नहीं दिखता है। महिला स्व सहायता समूह का कर्ज माफ करने का कोई प्रावधान नहीं है। दैनिक वेतन भोगियों को नियमित करने के वादे का कोई प्रावधान नहीं है। 200 फूड प्रोसेसिंग बनाने का जो वादा है, वह भी इस बजट में नहीं दिखता है। इस बार फिर राज्य की सरकार ने हर वर्ग को धोखा देने का काम किया है। राज्य के बजट से प्रमाणित हो गया है कि कांग्रेस सबसे झूठी पार्टी है।

Share