12 May 2025, Mon 8:11:58 PM
Breaking

भरोसे का बजट : जिला कांग्रेस प्रवक्ता सतीश शर्मा ने बताया बजट को आम लोगों के भरोसे का बजट, शर्मा ने कहा – ‘प्रदेश की नई ऊंचाइयों पर लेकर जायेगा बजट’

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 06 मार्च 2023

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज वित्त मंत्री के रूप में अपना पांचवा बजट पेश किया । आज के इस बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए जिला काँग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सतीश शर्मा ने बताया कि आज का यह बजट युवा, किसान, गरीब, महिलाओं के उत्थान वाला बजट है । चाहे वह युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का मामला हो, चाहे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय बढ़ाने का मामला हो, कोटवार ग्राम पटेल के मानदेय बढ़ाने का मामला हो मुख्यमंत्री जी ने सभी वर्गों का ख्याल रखा है ।

 

सतीश शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा प्रस्तुत नये बजट में सभी वर्गों के सालों पुरानी मांगों को पूरा करने का प्रावधान किया गया है, यह बजट समावेशी के साथ ही सबकी उन्नति में भागीदारी भी निभाएगा। कृषि शिक्षा स्वास्थ्य सड़क के लिए भरपूर बजट दिया गया है शिक्षा के लिए एक 101 नया स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने के साथ चार नया चिकित्सा महाविद्यालय खोला जाएगा । मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना से नगरीय निकायों के लगभग 40 लाख मरीजों को लाभ मिला है। मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना से लगभग 84 लाख लोगों को लाभ मिला है। श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना के तहत 44 लाख से अधिक लोगों को लगभग 82 करोड़ रुपए की बचत हुई है।

प्रवक्ता सतीश शर्मा ने बताया की छत्तीसगढ़ में स्त्रियाँ आर्थिक रूप से मजबूत हो रही हैं। भूपेश बघेल जी ने उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए तमाम योजनाओं से जोड़कर स्त्री सशक्तिकरण की दिशा में बेहद अच्छा काम कर रहे हैं। प्रदेश में खेती का रकबा बढ़ा, धान की खरीदी बढ़ी और धान बेचने वाले 23 लाख 45 हज़ार किसान भी बढे । यह बजट कृषि क्षेत्र में कार्य करने वाले राज्य के सभी लोगों के लिए बेहद हितकारी है। पूरी दुनिया में छत्तीसगढ़ मॉडल का डंका बज रहा है।

पढ़ें   CG ब्रेकिंग : खाते से कटा पैसा तो इंटरनेट से कस्टमर केयर नंबर किया सर्च...कस्टमर केयर में फ़ोन लगाना पड़ा भारी.....ठगों ने खाते से कर दिया 3 लाख पार

गौठनों में गोबर खरीदी से लेकर भूमिहीन मजदूर और किसान को न्याय देने का मॉडल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दूरगामी सोच का ही परिणाम है। आज किसान आर्थिक रूप से बहुत मजबूत हुआ है । आज छत्तीसगढ़ में आम आदमी का बच्चा भी स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के माध्यम से विश्वस्तरीय आधुनिक शिक्षा ग्रहण कर पा रहा है जिसका श्रेय राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ही जाता है । प्रदेश की युवा शक्ति को संगठित करने, सामाजिक, सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियां आयोजित कराने तथा सरकार की योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने 13 हजार 107 राजीव युवा मितान क्लबों का गठन किया गया है।

Share

 

 

 

 

 

You Missed