प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 09 मार्च 2023
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण और उनके आंदोलन पर बड़ा बयान दिया है । दरअसल, अनियमित कर्मचारी बजट के बाद काफी नाराज नजर आ रहे हैं । अनियमित कर्मचारियों का कहना है कि हमें इस सरकार के कार्यकाल के अंतिम बजट से काफी उम्मीद थी, लेकिन हमारी उम्मीद बजट में पूरी नहीं हो पाई । अब 12 मार्च को अनियमित कर्मचारियों की सभा होगी और एक बड़े आंदोलन का ऐलान अनियमित कर्मचारी करने वाले हैं । ऐसे में अनियमित कर्मचारियों के नाराजगी पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अभी तक विभिन्न विभागों से संविदा कर्मी और दैनिक वेतन भोगियो के लिए समिति बनी थी, बैठके हो चुकी है जानकारी मांगी है । अभी तक 34 विभागो कि जानकारों आई है, आधी जानकारी नही आई है । सीएम ने कहा कि कर्मचारी किस कैटेगरी में भर्ती हुए?, क्या पद है?, जब तक पूरा डाटा नही आएगा उसमे विचार कैसे किया जा सकता है ।
सीएम ने कहा कि जब सभी विभागों से पूरी जानकारी आएगी तो विचार करेंगे ।