अनियमित कर्मचारी BREAKING VIDEO : अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण और आंदोलन पर CM भूपेश बघेल का बड़ा बयान, CM ने कहा – ‘…..जब पूरी जानकारी आएगी, तब विचार करेंगे…’

Bureaucracy Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर राजनीति रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 09 मार्च 2023

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण और उनके आंदोलन पर बड़ा बयान दिया है । दरअसल, अनियमित कर्मचारी बजट के बाद काफी नाराज नजर आ रहे हैं । अनियमित कर्मचारियों का कहना है कि हमें इस सरकार के कार्यकाल के अंतिम बजट से काफी उम्मीद थी, लेकिन हमारी उम्मीद बजट में पूरी नहीं हो पाई । अब 12 मार्च को अनियमित कर्मचारियों की सभा होगी और एक बड़े आंदोलन का ऐलान अनियमित कर्मचारी करने वाले हैं । ऐसे में अनियमित कर्मचारियों के नाराजगी पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अभी तक विभिन्न विभागों से संविदा कर्मी और दैनिक वेतन भोगियो के लिए समिति बनी थी, बैठके हो चुकी है जानकारी मांगी है । अभी तक 34 विभागो कि जानकारों आई है, आधी जानकारी नही आई है । सीएम ने कहा कि कर्मचारी किस कैटेगरी में भर्ती हुए?, क्या पद है?, जब तक पूरा डाटा नही आएगा उसमे विचार कैसे किया जा सकता है ।

 

 

 

सीएम ने कहा कि जब सभी विभागों से पूरी जानकारी आएगी तो विचार करेंगे ।

Share
पढ़ें   मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार पंचतत्वों विकास, विश्वास, सुरक्षा, न्याय और सेवा पर कर रही काम: टॉप नक्सल कमांडर हिड़मा के गांव पूवर्ती में हेल्थ कैंप आयोजित, स्वास्थ्य लाभ लेने पहुंची हिड़मा और देवा की माँ