14 Apr 2025, Mon 1:31:04 AM
Breaking

पटेल समाज का निर्णय : पटेल समाज ने युवा महिला एवं कर्मचारियों के सशक्त संगठन निर्माण पर किया पहल, समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करना एवं जागरूकता लाने किया जायेगा प्रयास

धनेश्वर बंटी सिन्हा

धमतरी/डाही, 16 मार्च 2023

कोसरिया मरार पटेल समाज जिला इकाई धमतरी का कार्यकारिणी बैठक संपन्न हुआ, जिसमें युवा, महिला एवं कर्मचारियों के सशक्त संगठन निर्माण करने एवं समाज विकास के विभिन्न विषयों पर चर्चा किया गया।

 

जिलाध्यक्ष मिश्री लाल पटेल ने कहा कि समाज के चहुंमुखी विकास के लिए युवा, महिला एवं कर्मचारियों कि भूमिका एवं सहभागिता जरूरी है । आने वाले समय में शीघ्र ही जिला स्तर पर युवा, महिला एवं कर्मचारी प्रकोष्ठ का गठन कार्ययोजना के साथ किया जाना है । समाज के संरक्षक बिशेषर पटेल ने कहा कि समाज का विकास सशक्त संगठन, शिक्षा एवं परस्पर सहयोग कि भावना से हो सकता है. बगौद राज अध्यक्ष सियाराम पटेल ने कहा कि समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करना एवं जागरूकता लाना हमारा लक्ष्य है ।

सिहावा राज अध्यक्ष बहुर सिंह पटेल ने कहा कि एकता, सहभागिता एवं संकल्प से ही संगठन को सशक्त बनाया जा सकता है. समाज विकास के लिए युवा, महिला एवं कर्मचारियों के भूमिका महत्वपूर्ण होगी. इस अवसर पर समाज के संरक्षक बिशेषर पटेल, जिला अध्यक्ष मिश्री लाल पटेल, बारना राज अध्यक्ष किशन पटेल, धमतरी राज अध्यक्ष शगुण पटेल, बगौद राज अध्यक्ष सियाराम पटेल, कुरूद तहसिल अध्यक्ष वासुदेव पटेल, दिलीप पटेल, नील पटेल, विमल पटेल, महेंद्र पटेल, नारायण पटेल एवं बड़ी संख्या में सामाजिक गण मौजूद रहे।

Share
पढ़ें   आज की बड़ी खबरें : रायपुर में भारतीय सेना के जवानों के शौर्य का प्रदर्शन...CM विष्णुदेव साय सैन्य प्रदर्शन और जल जगार कार्यक्रम में होंगे शामिल...डिप्टी CM अरुण साव रहेंगे मुंगेली जिले के दौरे पर...पढ़ें आज की बड़ी खबरें

 

 

 

 

 

You Missed