7 Apr 2025, Mon 5:44:39 PM
Breaking

आर्मी का विमान ‘चिता’ क्रैश : चीन सीमा के पास हुआ हादसे का शिकार, दोनों पायलट के शव मिले

ब्यूरो रिपोर्ट

इटानगर, 16 मार्च 2023

एक बार फिर इंडियन आर्मी का विमान हादसे का शिकार हुआ है । अरुणाचल प्रदेश में चीन बॉर्डर के पास गुरुवार को इंडियन आर्मी का चीता हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हादसे में दोनों पायलट्स की मौत हो गई। ये लेफ्टिनेंट कर्नल और मेजर रैंक के अधिकारी थे। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, हेलिकॉप्टर मंडला हिल्स इलाके में क्रैश हुआ।

 

डिफेंस गुवाहाटी के PRO लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने न्यूज एजेंसी को बताया कि आर्मी एविएशन का चीता हेलिकॉप्टर अरुणाचल प्रदेश के बोम्डियाल के पास ऑपरेशनल उड़ान पर था। इसी दौरान सुबह 9:15 बजे इसका एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क टूट गया था।

गांव के लोगों ने पुलिस को क्रैश की जानकारी दी

अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने बताया दोपहर करीब 12.30 बजे बंगजालेप, दिरांग थाने के ग्रामीणों ने सूचना दी कि एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। लिहाजा सेना, एसएसबी और पुलिस की सर्च और बचाव टीम मौके के लिए रवाना हो गई। अभी तक हादसे की कोई फोटो सामने नहीं आई है, क्योंकि क्षेत्र में कोई सिग्नल नहीं है। वहीं, कोहरे के चलते दृश्यता भी 5 मीटर है।

Share
पढ़ें   सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद क्या राहुल गांधी की सांसदी होगी बहाल? : सुप्रीम कोर्ट के नियम के क्या हैं मायने?, क्या कहता है नियम, पढ़िए

 

 

 

 

 

You Missed