CG में इंस्टाग्राम Reels बनाने के चक्कर में गई युवक की जान : Reels बनाते समय कॉलेज के छत से गिरा, Reels के चक्कर में काल के गाल में समाया 22 साल का युवक, देखें VIDEO

Education Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर बिलासपुर

• दोस्तों की सलाह ने ले ली जान

• पुलिस कर रही मामले की जांच

प्रमोद मिश्रा

 

 

 

बिलासपुर, 18 मार्च 2023

अक्सर ऐसी खबरे सुनने और पढ़ने को मिलती है कि reels बनाने के चक्कर में कई लोगों की जान चली जाती है । अब ऐसी ही खबर सामने आई है, बिलासपुर से । दरअसल, बिलासपुर के साइंस कॉलेज की छत से एक छात्र गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई है। छात्र अपने दोस्तों के साथ रील्स बनाने और सेल्फी लेने के चक्कर में छत पर चढ़ा था। उसी दौरान पैर फिसलने से वह नीचे गिरा और उसकी जान चली गई है। छात्र की मौत से पहले का वीडियो भी सामने आया है। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।

 

जानकारी के अनुसार, जांजगीर-चांपा जिले के सरखो का रहने वाला आशुतोष साव पिता रविशंकर (22) सरकंडा स्थित साइंस कॉलेज में बीएससी सेकंड ईयर का छात्र था। वह अशोक नगर में किराए में रूम लेकर रहता था। शुक्रवार को वह दोस्तों के साथ कॉलेज गया था। कॉलेज में क्लासेस नहीं थी। इसके चलते वह दोस्तों के साथ गप्पे लड़ाने लगा ।

 

बताया जा रहा है कि शाम करीब पांच बजे कॉलेज कैंपस में घूमते हुए आशुतोष अपने दोस्तों के साथ मोबाइल में रील्स बनाने के लिए छत में चढ़ गया। कॉलेज की बिल्डिंग में चढ़कर वह वीडियो बनाने की कोशिश कर रहा था। उसके साथ उसके चार दोस्त भी थे। इसी दौरान जब छत की बगल में बने स्लैब पर वह चढ़, उसका पैर फिसल गया और वह छत से नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

सिर में चोट की वजह से मौत

पढ़ें   पति, पत्नी और साले की तिकड़म ने बेरोजगारों को लगाया चूना : नौकरी लगाने के नाम पर लोगों से लिए पैसे, बेरोजगारों को न नौकरी मिला और न ही पैसा, पढ़िए पेशे से सरकारी शिक्षक, उसकी पत्नी और साले की लूट की कहानी

पुलिस के अनुसार छात्र आशुतोष साव और उसके दोस्त छत में चढ़कर रील्स बना रहे थे। इस दौरान आशुतोष उछलने की कोशिश कर रहा था। तभी उसका बैलेंस बिगड़ गया। जिस जगह से वह नीचे गिरा, उस छत की ऊंचाई मात्र 20 फीट है। लेकिन, अचानक गिरने से वह संभल नहीं पाया और उसके सिर में चोट लगी, जिससे उसकी मौत हो गई।

इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने छात्रों से बातचीत करने के बाद मृतक छात्र के परिजन को इस घटना की जानकारी दी। खबर मिलते ही परिजन बिलासपुर पहुंच गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share