28 Apr 2025, Mon 6:19:29 AM
Breaking

बलौदाबाजार जिले की शिक्षिका की सेवा समाप्त : लंबे समय से अनुपस्थित थी शिक्षिका, जिला पंचायत CEO ने किया आदेश जारी

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 20 मार्च 2023

जिले के भाटापारा विकासखंड अंतर्गत शासकीय.पू.मा.क.शाला.देवरी में पदस्थ शिक्षक पंचायत मैगदलीन अंथोनी को लंबे समय से अनुपस्थित रहनें के चलते उनकी सेवा
सेवा समाप्त कर दी गयी है। इस हेतु जिला पंचायत सीईओ हरिशंकर चौहान ने आज आदेश जारी कर दिया है। उक्त कार्रवाई मैंगदलीन अंथोनी द्वारा पूर्व नोटिस के जवाब में प्रस्तुत स्पष्टीकरण संतोषप्रद नही पाये जाने के कारण सामान्य प्रषासन समिति की बैठक 14 दिसंबर .2022 में उनकी अनाधिकृत अनुपस्थिति व अनुशासनहीनता के कारण सेवा समाप्ति हेतु लिये गये निर्णय के आधार पर छ.ग. पंचायत सेवा (अनुषासन तथा अपील) नियम, 1999 के भाग-तीन के नियम-5 (ख) एवं छत्तीसगढ़ शिक्षक (पंचायत) संवर्ग (भर्ती तथा सेवा की शर्ते) नियम 2012 के नियम 10 व 11 के तहत उनकी शिक्षक (पंचायत) पद से सेवा समाप्त की गयी है। गौरतलब है कि विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी भाटापारा से प्राप्त जानकारी अनुसार शिक्षक पंचायत मैगदलीन अंथोनी 30 अपैल 2014 से अपने कर्तव्य पर लगातार अनुपस्थित रही है जिसके चलते कार्रवाई की गई है।

 

 

Share
पढ़ें   कोरोना वायरस को लेकर धार्मिक विरोधाभास वाली खबर फैलाने वालों के ऊपर होगी कार्यवाही, अपने व्हाट्सऐप ग्रुप पर रखें विशेष ध्यान

 

 

 

 

 

You Missed