CG में पहाड़ी कोरवा परिवार का आत्महत्या मामला : BJP का आरोप – ‘भूख और गरीबी के करना परिवार ने की आत्महत्या’, 5 सदस्यीय जांच दल गई थी गांव

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर राजनीति रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 08 अप्रैल 2023

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले पहाड़ी कोरवा परिवार के सामूहिक आत्महत्या मामले में बीजेपी की जांच दल गांव से जांचकर वापस लौट गई । बीजेपी जांच दल में नेता प्रतिपक्ष  नारायण चंदेल, वरिष्ठ भाजपा नेता राम विचार नेताम, सरगुजा संभाग प्रभारी संजय श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि प्रदेश के जशपुर जिले में राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र के रूप में जाने जाते पहाड़ी कोरवा जनजाति परिवार द्वारा सामूहिक आत्महत्या की ह्रदय विदाराक घटना पर प्रदेश भाजपा द्वारा तथ्यान्वेषण समिति बनायी गयी थी। इस समिति के सदस्य के रूप में हम सबने उस गांव का दौरा किया और पाया कि यह सामूहिक आत्महत्या भूख और गरीबी के कारण हुई है।

 

 

 

संबंधित विवरण :
ग्राम पंचायात सामरबार, गांव झुमरीडुमर
ब्लॉक – बगीचा, जिला जशपुर, छ.ग.
घटना दिनांक 02 अप्रैल, 2023 को हुई.
मृतक परिवार के सदस्य :-
राजू राम/बुधु 30 वर्ष,
भिनसारी बाई/ राजू राम 25 वर्ष,
लड़की देवंती 3 वर्ष,
लड़का देवन राम 1.5 वर्ष

जांच दल द्वारा कल दिनांक 07 अप्रैल, 2023 को उस गांव में पहुंच कर निम्नलिखित महत्वपूर्ण तथ्य एकत्र किये गए जिससे इस निष्कर्ष तक पहुंचना संभव हुआ कि परिवार भूख एवं गरीबी से बदहाल था। उन्हें किसी शासकीय योजना का भी लाभ लम्बे समय से नहीं मिल पा रहा था ।

बीजेपी जांच दल के सदस्यों ने आरोप लगाया की पहाड़ी कोरवा के परिवार वालों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है ।

 

Share
पढ़ें   गुरुमुख सिंह होरा को कांग्रेस ने दी बड़ी जिम्मेदारी