प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 10 अप्रैल 2023
आज युवा प्रकोष्ठ, शहर जिला साहू संघ रायपुर द्वारा के जिला संयोजक देवदत्त साहू के नेतृत्व में बेमेतरा जिला के साजा विधानसभा के बिरनपुर गांव में साहू समाज के युवा भुवनेश्वर साहू की मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा निर्मम हत्या किए जाने को लेकर तेलीबांधा तालाब में सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया गया और फिर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को उनके सरकारी निवास में इस विषय पर ज्ञापन सौंपा गया। साहू समाज द्वारा गृहमंत्री से मिलकर दोषियों को फांसी देने, पीड़ित परिवार को 1 करोड़ मुआवजा देने, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने और केस की सुनवाई फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में करने की मांग की गई हैं।
इस अवसर पर साहू समाज के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष शांतनु साहू, रायपुर जिला साहू संघ के संरक्षक एव पूर्व अध्यक्ष मेघराज साहू, समाज के वरिष्ठ सम्मानीय डॉ धीरेंद्र साहू, जिला के प्रवक्ता पी.के. साहू, सोनिया साहू, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष शशिकांत साहू, प्रदेश संगठन सचिव प्रवीण साहू, राजेश साहू, युवा प्रकोष्ठ के महासचिव मनीष साहू, महिला प्रकोष्ठ की संयोजक खुशी साहू, महासचिव अरुणा साहू, चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक तोषण लाल साहू, वार्ड क्र. 31 के पार्षद रोहित साहू, जिला मीडिया प्राभारी आनंद साहू, ऋषि साहू, मुकेश साहू, युवा प्रकोष्ठ जिले के पदाधिकारी महेश साहू, नीलकंठ साहू, अनुराग साहू, त्रिलोचन साहू, मैक मिलन साहू जी, लक्ष्मीनारायण साहू, गौकरण साहू, केशव साहू, नितिन साहू, राजेन्द्र साहू, साहिल साहू, मोहित साहू, खेमराज साहू, खिलेंद्र साहू, भेकराम साहू और सामाजिक पदाधिकारीगण उपस्थित थे।