प्रमोद मिश्रा
बेमेतरा/बेमेतरा, 14 अप्रैल 2023
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के साजा विधानसभा के बिरनपुर में हुए सांप्रदायिक हिंसा के बाद अब धीरे – धीरे शांति लौट रही है । इस हिंसा में जहां एक हिंदू युवक की हत्या के मामले में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । वहीं दो मुस्लिम समाज के लोग, जो रिश्ते में पिता और पुत्र है, उनकी भी लाश मिली थी । हालांकि, उनकी हत्या किसने की है, उसका पता अभी तक चल नहीं पाया है । अब ये 2 हत्या करने वालों का पता बताने पर 40 हजार रुपए का इनाम मिलेगा। जिसमें 30 हजार की राशि दुर्ग रेंज के IG आनंद छाबड़ा देंगे। जबकि 10 हजार रुपए का इनाम दुर्ग पुलिस अधीक्षक देंगे। मामला साजा थाना क्षेत्र का है।
बेमेतरा एसपी ने जो पत्र जारी किया है, उसमें लिखा है- ‘सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि जिला बेमेतरा के ग्राम बिरनपुर शक्तिघाट क्षेत्र में मृतक रहीम मोहम्मद और ईदुल मोहम्मद निवासी बिरनपुर शक्तिघाट की अज्ञात आरोपी ने हत्या कर दी थी। इसको लेकर साजा थाने में अपराध क्रमांक 92/2023, धारा 302 का केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
इनाम की घोषणा के साथ ही एसपी, ASP, पुलिस नियंत्रण कक्ष और साजा थाना प्रभारी के नंबर भी दिए गए हैं, ताकि कोई भी उस पर संपर्क करके आरोपियों के बारे में जानकारी दे सके। जो भी व्यक्ति जानकारी देगा, उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा।
1. पुलिस अधीक्षक बेमेतरा 9479190088
2. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बेमेतरा – 9479191400
3 पुलिस नियंत्रण कक्ष जिला बेमेतरा -9479192013
4. थाना प्रभारी थाना साजा -9479192041