14 Apr 2025, Mon 7:04:07 PM
Breaking

संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर CM भूपेश ने पुष्पांजलि की अर्पित, राज्यपाल के विषय पर दिया बड़ा बयान

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 14 अप्रैल 2023

संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर में कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए। इस दौरान डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि देश का संविधान और लोकतंत्र खतरे में है, सभी संवैधानिक संस्थाओं को कमज़ोर किया जा रहा है।

 

साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में राज्यपाल की भूमिकाओं की समीक्षा होनी चाहिए, यह तय होना चाहिए की विधानसभा द्वारा पारित विधेयक को राज्यपाल कितने दिन रख सकते हैं।

 

गौरतलब है कि आरक्षण मामले को लेकर छत्तीसगढ़ में लंबे समय से राज्य सरकार और राजभवन के बीच ठनी नजर आ रही है। इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर राज्यपाल को लेकर यह बयान दिया है।

Share
पढ़ें   UGC का बड़ा फैसला : CG के 11 सरकारी विश्वविद्यालय डिफॉल्टर घोषित; IIIT, बिलासपुर, खैरागढ़ और दुर्ग यूनिवर्सिटी सहित देशभर से 432 नाम

 

 

 

 

 

You Missed