28 Apr 2025, Mon 11:24:17 AM
Breaking

राजभवन में लटके आरक्षण बिल पर CM Bhupesh Baghel का बड़ा बयान, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर CM ने कहा – ‘ राज्यपाल को क्या इतना अधिकार है की प्रदेश के नौजवानों का जीवन खतरे में डाल दें? और भविष्य अंधकार में’

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 14 अप्रैल 2023

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज संविधान निर्माता भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर राजधानी रायपुर के अनेक जगहों पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए । इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरक्षण के विषय पर बयान देते हुए कहा कि गैर शासित बीजेपी राज्यों में राज्यपाल की भूमिका की समीक्षा होना चाहिए, क्योंकि जिस प्रकार से आरक्षण जो प्रदेश का विषय है उसे राजभवन में काफी लंबे समय से लटकाया गया है । ऐसे में सीएम ने कहा कि कि क्या राज्यपाल को इतना अधिकार है कि वह प्रदेश के नौजवानों के जीवन को खतरे में डालें और भविष्य को अंधकार में डाले?, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राज्यपाल अगर आरक्षण बिल पर दस्तखत नहीं कर रहे हैं, तो उनको वापस कर देना चाहिए ।

 

Share
पढ़ें   "छत्तीसगढ़ पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा और सीआरपीएफ के आला अधिकारियों का बस्तर दौरा: सुकमा और बीजापुर में नक्सल अभियान के लिए रणनीति और सुरक्षा उपायों पर विस्तृत चर्चा"

 

 

 

 

 

You Missed