FIR दर्ज : फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी के आरोप में पत्रकारिता विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर के खिलाफ FIR दर्ज, पहले भी हो चुकी है शिकायत

CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर 20 अप्रैल 2023

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी पाने वके आरोप में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. शाहिद अली पर मुजगहन थाना में धारा 420, 467, 468, 471 एवं धारा 34 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की गई है। इसके पूर्व साल 2011 में भी आरोपी के खिलाफ पुरानी बस्ती थाने में शिकायत दर्ज हुई थी। मिली जानकारी के अनुसार शाहिद अली ने गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में पदस्थ अपनी पत्नी गोपा बागची से फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र बनवाया था। जांच में सामने आया कि गुरुघासीदास विश्वविद्यालय द्वारा ऐसा कोई भी प्रमाण पत्र आधिकारिक तौर पर शाहिद अली को जारी नहीं किया गया है। आरोप है कि शाहिद अली द्वारा अपनी कूट रचना को छुपाने के लिए लगातार विश्वविद्यालय प्रबंधन पर दबाव बना रहे थे। इसके लिए उनके द्वारा विश्वविद्यालय प्रबंधन पर कई याचिकाएं हाईकोर्ट में दायर की गई। उनके द्वारा कुलपति, कुलसचिव के पद एवं उनकी व्यक्तिगत छवि खराब करने के लगातार प्रयास किए गए। मिली जानकारी में उनके द्वारा विश्विद्यालय के आदेशों एवं निर्णयों का भी पालन नहीं किया गया।

 

 

 

Share
पढ़ें   CG CRIME : 2 करोड़ रुपए की ठगी कर फरार हो गया था आरोपी.. रायपुर पुलिस ने मध्य प्रदेश से आरोपी को किया गिरफ्तार