14 May 2025, Wed 10:41:50 AM
Breaking

Umesh Pal Murder: छत्तीसगढ़ में छिपा है अतीक का सबसे खास गुड्डू मुस्लिम, उमेश पाल मर्डर में बम फेंकता आया था नजर

Umesh Pal Murder: अतीक अहमद के गुर्गे और उमेश पाल मर्डर के आरोपी गुड्डू मुस्लिम की लोकेशन को लेकर बड़ी बात सामने आई है. गुड्डू मुस्लिम इस समय छत्तीसगढ़ में छिपा हो सकता है. ओडिशा में एक शख्स से पूछताछ के बाद गुड्डू मुस्लिम की नई लोकेशन के बारे में पता चला था.

24 फरवरी को उमेश पाल की प्रयागराज में उमेश पाल की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में गुड्डू मुस्लिम को बम चलाते सीसीटीवी में देखा गया था. हत्याकांड के बाद से ही एसटीएफ गुड्डू मुस्लिम की तलाश कर रही है. उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने राजा खान नाम के शख्स से ओडिशा के सोहेला में पूछताछ की थी. पूछताछ में एसटीएफ को पता चला था कि गुड्डू मुस्लिम इस समय छत्तीसगढ़ में छिपा हो सकता है.

बरेली जेल में रची गई उमेश की हत्या की साजिश

 

उमेश पाल की हत्या के मामले में अतीक अहमद को मुख्य आरोपी बनाया गया था. हत्या का साजिश बरेली जेल में उसके भाई अशरफ ने रची थी. पुलिस की जांच में पता चला था कि अतीक का बेटा असद, आरोपी उस्मान और शूटर गुड्डू मुस्लिम 11 फरवरी को अशरफ से मिलने बरेली जेल में पहुंचे थे. पुलिस के हाथ मुलाकात के लिए इन तीनों के जाने का सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा है.

जेल में ही मुलाकात के दौरान उमेश पाल की हत्या की साजिश रची गई थी. यहां से जाने के 13 दिन बाद 24 फरवरी को दिनदहाड़े बम और गोलियों से हमला कर उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी. हत्या में असद, उस्मान और गुड्डू मुस्लिम तीनों नजर आए थे.

पढ़ें   बिग ब्रेकिंग : 'CM साहब बिलासपुर कलेक्टर को हटाइये...और उनपर राजद्रोह की कार्रवाई करें...' बिलासपुर शहर विधायक शैलेष ने लिखा CM भूपेश को पत्र, जनप्रतिनिधियों के अपमान का DM पर लगा आरोप

उस्मान और असद का हो चुका एनकाउंटर

इनमें से उस्मान को पुलिस ने 6 मार्च को एनकाउंटर में मार गिराया था. उमेश पाल की हत्या के लिए आरोपी जिस कार में बैठकर आए थे उसे उस्मान ही चला रहा था. हत्याकांड के दूसरे आरोपी असद और गुलाम को 13 अप्रैल को झांसी में यूपी एसटीएफ ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया. 

हत्याकांड में एक अन्य आरोपी अरबाज की 27 फरवरी को एनकाउंर में मौत हुई थी. वहीं, अतीक और अशरफ की पुलिस कस्टडी में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उमेश पाल हत्याकांड में अब तक 6 की मौत हो चुकी है. हालांकि, अभी तक अतीक का सबसे खास गुड्डू मुस्लिम नहीं पकड़ा गया है और उसकी तलाश जारी है.

Share

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed